Udne ki Asha Spoiler: शो 'उड़ने की आशा' में इन दिनों काफी मजेदार कहानी देखने को मिल रही है. वहीं टीआरपी की लिस्ट में भी शो ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. वहीं फैंस को सचिन और सेली की जोड़ी भी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. दोनों की जोड़ी और उनकी कहानी ने काफी पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको बताते है कि आज यानी की 26 जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
सचिन करेगा अनिश से अपनी बातें शेयर
शो में सचिन अनीश के साथ अपने दिल की बातें शेयर करता है कि दिलीप ने बोला की वो सेली का ध्यान नहीं रखता है. वहीं अनीश बोलता है कि दिलीप की बातों पर ध्यान ना दे. सचिन बोलता है कि किसी को मैंने अपना मानने की कोशिश की, लेकिन उस इंसान ने मुझे पलट कर जवाब दे दिया. इसलिए कभी भी किसी को अपना नहीं मानना चाहिए.
सचिन की बातें पता चलेगी परेश को
सचिन बोलता है कि जिंदगी में ना मतलबी लोग बनकर रहना चाहिए. वहीं सेली अनीश से पूछती है कि आजतक उससे सचिन ने कितनी बातें छुपाई है. वहीं सचिन बोलता है कि उसने क्या छुपाया है. सचिन की बातें सुनने के बाद सेली सचिन को सुना देती है. जिसके बाद सेली सारी बातें परेश को बता देती है.
ये भी पढ़ें- दो-दो हसीनाओं के सामने शर्टलेस हुए खेसारी लाल, गर्दा उड़ा रहा एक्टर का ये बोल्ड गाना
ये भी पढ़ें- प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, 200 करोड़ की ठगी में फंसी ये भोजपुरी हसीना, जानें अब क्या कर रहीं?
सचिन की होगी बेइज्जती
वहीं जब परेश सचिन से सवाल पूछता है, तो रेणुका और आग लगा देती है. सचिन नहीं चाहता है कि रेणु और सेली के सामने सच आए. आनेवाले एपिसोड में जब दिलीप आरती करने जाता है, तो अपने हाथ से कुछ कर नहीं पाता है. जिसके बाद शोभा सचिन को इंसल्ट फील करवाती है. वहीं सचिन बोलता है कि यही सब करने के लिए यहां बुलाया है क्या जिसके बाद सेली सचिन को शांत करवाती है.
ये भी पढ़ें- 'मुझे माफ करना...',कैंसर की जंग के बीच हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी से क्यों मांगी माफी
ये भी पढ़ें- 'ये संविधान है....', सिंगर अनु मलिक- दिव्य कुमार ने 76वें गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया नया गाना