/newsnation/media/media_files/2025/11/26/namrata-soni-2025-11-26-16-54-35.jpg)
Namrata Soni Photograph: (Namrata Soni Instagram/ANI)
Namrata Soni Skin Care Tips: बॉलीवुड की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी इस समय उदयपुर में हुई इस साल की सबसे महंगी शादी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उदयपुर में भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति और इंजेनस फार्मास्यूटिकल्स के CEO राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (Netra Mantena) और वंशी गादिराजू (Vamsi Gadiraju) की शादी हुई थी, जिसने दुनिया में सुर्खियां बटोरी. इस शादी में नेत्रा मंटेना का मेकअप नम्रता सोनी ने किया था. अब हाल ही में नम्रता ने स्किन केयर को लेकर बात की है.
किस उम्र से करना चाहिए स्किन केयर?
हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी (Namrata Soni) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान नम्रता ने बताया कि वो इंडस्ट्री में दूसरी महिला मेकअप आर्टिस्ट थी. उन्हें अपने करियर की शुरुआत में काफी कुछ झेलना पड़ा था. नम्रता ने ये भी बताया कि इस दौरान सलमान, शाहरुख, प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स ने उनका सपोर्ट किया था. वहीं, स्किन केयर के बारे में बात करते हुए नम्रता ने बताया कि 20 साल की उम्र के बाद स्किन केयर की शुरुआत कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा- '23, 24 साल की उम्र से स्किन केयर करना चाहिए. कुछ ज्यादा नहीं, बस मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन और लीप बाम.'
'10 स्टेप रूटीन काम नहीं करेगा'
जब नम्रता से पूछा गया कि सोने से पहले अगर 25 प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्किन पर किया जाएगा, तो गया हम चमक जाएंगे. इसका जवाब देने से पहले तो नम्रता हंस पड़ी और फिर उन्होंने कहा- 'सच कहूं तो हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां 10 स्टेप रूटीन काम नहीं करेगा.' जब कोरियन स्किन को लेकर सवाल किया गया तो नम्रता ने कहा- 'वो बस फिल्टर है. हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां बोटॉक्स, फिलर्स और सर्जरी होती है. लेजर और CO2 के साथ ये सब करवाना बहुत आसान है.' वहीं, नम्रता ने ये भी बताया कि जब लोग उनके पास स्किन के लिए आते हैं तो वो पहचान जाती है कि उन्होंने चेहरे पर कोई ,सर्जरी करवाई है या नहीं.
ये भी पढ़ें- दूसरे मर्दों के साथ सोने से बच्चों के सामने गालियां देने तक, सेलिना जेटली ने पति पर लगाए ये 5 बड़े आरोप
ये भी पढ़ें- December OTT धमाल: 'मिसेज देशपांडे' से 'एक दीवाने की दीवानियत' तक ये 5 फिल्में और सीरीज करेंगी फुल एंटरटेन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us