/newsnation/media/media_files/2025/11/26/celina-peter-2025-11-26-16-20-29.jpg)
Celina-Peter Photograph: (Celina Instagram)
Celina Jaitly Accused Husband Peter Haag: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली पिछले कुछ समय से अपने भाई को लेकर परेशान है. दरअसल, एक्ट्रेस का भाई पिछले साल से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) की जेल में कैद हैं. इस बीच अब सेलिना ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. अपनी शिकायत में सेलिना ने पति पीटर पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
बच्चों के सामने गालियां देने का आरोप
सेलिना जेटली ने अपने विदेशी पति पीटर हाग पर मेंटल और फिजिकल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस के लगाए आरोपों का खुलासा हो गया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने सेलिना जेटली के अदालती डॉक्यूमेंट्स के हवाले से पीटर पर लगाए गए आरोपों के बारे में बताया है. सेलिना ने बताया कि पीटर उनके बच्चों के सामने उन्हें गालियां देते हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि पीटर उन्हें साल 2012 में दिल्लीा में हुए गैंगरेप जैसी धमकी देते थे और कहते थे कि वो उनके वजाइना में रॉड डाल देंगे.
दूसरे मर्दों के साथ सोने के लगाए आरोप
सेलिना जेटली ने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया है कि पीटर उन्हें दूसरे मर्दों के साथ सोने का दवाब डालते थे. डॉक्यूमेंट्स में लिखा है- 'पीटर ने सेलिना को अपनी कंपनी के निदेशक मंडल के एक सदस्य के साथ सेक्शुल रिलेशन बनाने के लिए कहा था ताकि ऑफिस में उनकी पोजीशन बेहतर हो सके.' शिकायत में ये भी कहा गया है कि पीटर सेलिना की फैमिली से महंगे तोहफे मांगते थे. जिसके बाद सेलिना की फैमिली ने उन्हें लगभग 6 लाख के डिजाइनर कफलिंक के कई सेट और 10 लाख की जूलरी दी थी. एक्ट्रेस ने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान पीटर ने उन्हें धक्का मारकर घर से निकाला भी था.
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?
बता दें, सेलिना और पीटर हाग की पहली मुलाकात दुबई में एक फैमिली फ्रेंड के जरिए एक फंक्शन में हुई थी. हालांकि दोनों की लव मैरीज नहीं हुई थी, इनके परिवार वालों ने उन्हें मिलवाया था ताकि वो शादी कर सकें. सेलिना ने खुद इस बारे में एक बार अपने पोस्ट पर बताया था. एक्ट्रेस ने पीटर से साल 2011 में ऑस्ट्रिया में शादी की थी. इसके बाद कपल का साल 2012 में जुड़वां बेटे हुए थे. फिर 2017 में सेलिना ने दोबारा जुड़वां बेटों को जन्म दिया था, लेकिन एक बच्चे की दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. वहीं, अब शादी के इतने सालों बाद सेलिना पति से तलाक चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- Celina Jaitly के पति Peter Haag का है अरबों का बिजनेस, जानें कहां से करते हैं मोटी कमाई?
ये भी पढ़ें- पूर्व मिस इंडिया Celina Jaitly ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया, अदालत से लगाई इंसाफ की गुहार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us