/newsnation/media/media_files/2025/11/26/mrs-deshpande-thamma-ek-deewane-ki-deewaniyat-single-salma-raat-akeli-haithe-bansal-murders-ott-rel-2025-11-26-12-55-48.jpg)
December OTT Release
December OTT Release: दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर फिल्मों ली लाइन लगी है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी किसी से कम नहीं रहने वाला. दिसंबर के महीने हिंदी में 9 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जो दर्शकों को रोमांस, कॉमेडी और थ्रिलर का पूरा पैकेज देंगी. खासकर अगर आप घर बैठे एंटरटेनमेंट का मजा लेने चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट होने वाली है.
'थामा'
फिल्म 'थामा' (Thamma) में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना लीड रोल में हैं, साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म 16 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. थिएटर्स में आते ही फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया और अब ओटीटी पर भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करने की तैयारी है.
एक दीवाने की दीवानियत
एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat) एक रोमांटिक मूवी है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. फिल्म एक तरफा प्यार की कहानी है और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है. इसे आप 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सिंगल सलमा
सिंगल सलमा (Single Salma) में हुमा कुरैशी, श्रेयस तलपड़े और सनी सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, लेकिन अब इसे 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, ताकि नई ऑडियंस इसे देख सके.
रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स
रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स (Raat Akeli Hai: The Bansal Murders) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंस्पेक्टर जटिल यादव के रोल में हैं. फिल्म 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और मर्डर्स मिस्ट्री के साथ थ्रिल का भरपूर मजा देगी. ये फिल्म थ्रिलर प्रेमियों के लिए एकदम सही है.
मिसेज देशपांडे
मिसेज देशपांडे (Mrs. Deshpande) एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें माधुरी दीक्षित डार्क रोल में हैं. ये फ्रेंच शो ‘ला मांटे’ पर आधारित है और 19 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसमें सीरियल किलर की कहानी और सस्पेंस दर्शकों को जोड़े रखेगी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finalist Reveal: टिकट टू फिनाले टास्क का विनर बना घर का नया कैप्टन, ऐसे हुई एंट्री पक्की
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us