Bigg Boss 19 Finalist Reveal: टिकट टू फिनाले टास्क का विनर बना घर का नया कैप्टन, ऐसे हुई एंट्री पक्की

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 इन दिनों धमाकेदार मोड पर पहुंच चूका है और हर एपिसोड में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली बड़ी खबर भी सामने आ गई है.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 इन दिनों धमाकेदार मोड पर पहुंच चूका है और हर एपिसोड में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली बड़ी खबर भी सामने आ गई है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
bigg boss 19 updates Gaurav khan get ticket to final became finalist contestant

Bigg Boss 19 Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 इन दिनों धमाकेदार मोड पर पहुंच चुका है और हर एपिसोड में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. सलमान खान के इस रियलिटी शो में अब गेम पहले से ज्यादा तेज हो चुका है क्योंकि फिनाले करीब आ रहा है. वहीं, बीतें वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद के बाहर होने के बाद घर में माहौल और भी टफ हो गया है. ऐसे में टिकट टू फिनाले की रेस शुरू होते ही घरवालों में जीत को लेकर एक अलग ही टेंशन दिख रही है. इस बीच मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स अपनी पूरी ताकत लगाते दिखे क्योंकि जो भी टिकट टू फिनाले जीत लेगा, वही सीजन 19 का पहला फाइनलिस्ट बनेगा. वहीं इसी बीच फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली बड़ी खबर भी सामने आ गई है.

Advertisment

‘टिकट टू फिनाले’ के 4 कंटेंडर्स

आपको बता दें, अब घर में सिर्फ 8 सदस्य बचे हैं अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और तान्या मित्तल. टिकट टू फिनाले की रेस में मुकाबला इन आठों कंटेस्टेंट्स के बीच देखने को मिली. वहीं अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ‘टिकट टू फिनाले’ के 4 कंटेंडर्स बने. चारों ने खुद को साबित करने के लिए काफी मेहनत की, क्योंकि टिकट जीतने का मतलब सिर्फ फिनाले में जगह नहीं, बल्कि शो की आखिरी कैप्टेंसी भी था.

इस वजह से पूरे घर में टेंशन, स्ट्रैटेजी और खेल का नया ट्विस्ट देखने को मिला. हर कोई अपनी स्ट्रैटेजी के साथ खेल रहा था, तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स दसूरों का गेम बिगाड़ने की कोशिश में लगे थे. 

इस कंटेस्टेंट को मिला टिकट टू फिनाले 

अब सबसे बड़ी अपडेट ये है कि 'बीबी तक' नाम के फैन पेज के मुताबिक, टिकट टू फिनाले का फाइनल टास्क गौरव खन्ना ने जीता लिया है. यानी गौरव बन गए हैं बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट. इसके साथ ही गौरव ने शो की आखिरी कैप्टेंसी भी अपने नाम कर ली है. गौरव शुरुआत से ही कैप्टन बनने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन हर बार कुछ न कुछ गड़बड़ हो जाती थी. अब आखिकरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने दोहरी जीत हासिल कर ली. इस जीता के बाद घर में माहौल पूरी तरह बदल  गया है और बाकी कंटेस्टेंट्स पर अब फाइनल की प्रेशर और भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: टीवी की 'अंगूरी भाभी' अमीरी में नहीं हैं किसी से कम, जानें शिल्पा शिंदे की कितनी है नेट वर्थ?

Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants bigg boss 19 news Bigg Boss 19 New Promo Bigg Boss 19 Grand Finale
Advertisment