टीवी की 'अंगूरी भाभी' अमीरी में नहीं हैं किसी से कम, जानें शिल्पा शिंदे की कितनी है नेट वर्थ?

Shilpa Shinde Net Worth: शिल्पा शिंदे इन दिनों फिर एक बार खबरों में हैं. जी हां, शिल्पा जल्द ही अपने सुपरहिट शो भाभी जी घर पर हैं में दोबारा नजर आने वाली हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, शिल्पा की नेट वर्थ कितनी है.

Shilpa Shinde Net Worth: शिल्पा शिंदे इन दिनों फिर एक बार खबरों में हैं. जी हां, शिल्पा जल्द ही अपने सुपरहिट शो भाभी जी घर पर हैं में दोबारा नजर आने वाली हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, शिल्पा की नेट वर्थ कितनी है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shilpa shinde angoori Bhabhi know her networth

Shilpa Shinde Photograph: (& TV)

Shilpa Shinde Net Worth: शिल्पा शिंदे इन दिनों फिर एक बार खबरों में हैं. जी हां, शिल्पा जल्द ही अपने सुपरहिट शो भाभी जी घर पर हैं में दोबारा नजर आने वाली हैं. फैंस काफी समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे, और अब ये खबर सामने आते ही लोग फिर से अंगूरी भाभी को उसी पुराने अंदाज में देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. शिल्पा न सिर्फ सबकी चहीती ‘अंगूरी भाभी’ बल्कि बिग बॉस 11 विनर भी रह चुकी हैं. ऐसे में सवाल उठता हैं कि शिल्पा की नेटवर्थ कितनी है.

Advertisment

कितनी है शिल्पा की नेट वर्थ 

शिल्पा की कमाई और उनकी पॉपुलैरिटी हमेशा चर्चा में रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा की नेट वर्थ करीब 33 करोड़ बताई जा रही है. शिल्पा ने टीवी इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा समय बिताया है और लगातार अच्छा काम किया है. बताया ये भी जा रहा कि शिल्पा शो 'भाभी जी घर पर हैं' के एक एपिसोड के लिए लगभग 35,000 चरागे करती हैं, जबकि बिग बॉस 11  में उनकी फीस कई गुना बढ़कर 6 से 7 लाख प्रति एपिसोड तक पहुंच गई थी. एक्ट्रेस की एक्टिंग की खास बात ये रही है कि वो हर किरदार में बहुत नैचुरल लगती हैं.

शिल्पा ने मेकर्स पर लगाया आरोप 

हालांकि, एक्ट्रेस कि लाइफ सिर्फ शोज और पॉपुलैरिटी तक सीमित नहीं रही. शिल्पा कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही हैं. शिल्पा ने जब ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ शो छोड़ दिया था, तब आरोप लगाया था कि उनसे लंबे घंटे काम करवाया जाता हैं. एक्ट्रेस अपनी बात खुलकर कहने के कारन शिल्पा कई बार सुर्खियों में आती हैं. वहीं, अब शिल्पा कि वापसी की खबरों ने फिर एक बार टीवी फैंस को उत्साहित कर दिया है.लोग ये कह रहे हैं कि अगर शिल्पा सच में शो में लौटती हैं, तो स्क्रीन पर फिर से वहीं पुराण जादू वापस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: करियर चमका, शादी टूटी और फिर 15 साल छोटी लड़की से हुई मोहब्बत, ऐसी रही अर्जुन रामपाल की लाइफ जर्नी

Shilpa Shinde shilpa shinde angoori bhabhi
Advertisment