करियर चमका, शादी टूटी और फिर 15 साल छोटी लड़की से हुई मोहब्बत, ऐसी रही अर्जुन रामपाल की लाइफ जर्नी

Arjun Rampal Birthday Special: अर्जुन रामपाल 26 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो चलिए इस खास मौके पर अर्जुन की पर्सनल लाइफ और उनके करियर के बारें में जानते हैं.

Arjun Rampal Birthday Special: अर्जुन रामपाल 26 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो चलिए इस खास मौके पर अर्जुन की पर्सनल लाइफ और उनके करियर के बारें में जानते हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
arjun rampal birthday special know all about his love life and career journey

Arjun Rampal Photograph: (Instagram)

Arjun Rampal Birthday Special: अर्जुन रामपाल उन एक्टर्स में गिने जाते हैं जिनकी पर्सनालिटी हमेशा लोगों को आकर्षित करती है.अर्जुन रामपाल 26 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. अर्जुन भले ही बहुत बड़े सुपरस्टार नहीं बने, लेकिन जब भी उन्होंने कोई रोल किया, उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को जरूर इंप्रेस किया. एक्टर ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था और उनका लुक शुरू से ही लोगों का ध्यान खींचता था. वहीं, एक पार्टी में मशहूर डिजाइनर रोहित बल ने जब अर्जुन को देखा, तो उन्हें यकीन हो गया कि ये लड़का मॉडलिंग में बहुत आगे जाएगा. जिसके बाद से अर्जुन का सफर बदला और फिल्मों का दरवाजा भी खुल गया. अर्जुन की पहली रिलीज फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बात' थी, जो साल 2001  में आई. इसकी बाद अर्जुन कई फिल्मों में नजर आए कभी हीरो, तो कभी विलन बनकर उन्होंने अपनी दमदार छाप छोड़ी.

Advertisment

अर्जुन की पहली शादी 

अर्जुन न सिर्फ फिल्मों को लेकर बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बन रहे हैं. फिल्मों में आने से पहले अर्जुन ने मेहर जेसिया से शादी कर ली थी, जो खुद भी एक सफल मॉडल थीं. दोनों की शादी कई साल चली और इस दौरान अजुन की दो बेटियां, और महिका और मायरा हुईं. लेकिन समय के साथ रिश्ते में दूरियां आईं और साल 2019 में कपल का तलाक ले लिया. ये समय अर्जुन के लिए आसान नहीं रहा, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और अपनी जिंदगी को फिर से नए तरीके से जीना शुरू किया. एक्टर की बेटियों के साथ आज भी उनका अच्छा रिश्ता है और वो अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

15 साल छोटी गर्लफ्रेंड 

तलाक के बाद अर्जुन की जिंदगी में आई दक्षिण अफ्रीका की मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स. अर्जुन और गैब्रिएला दोनों की उम्र में करीब 15  साल का फर्क है, लेकिन उनके रिश्ते में ये कभी बाधा नहीं बना. दोनों कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. वहीं, अर्जुन अपने करियर और फैमिली लाइफ के बीच अच्छा बैलेंस बनाकर चलते हैं. अर्जुन की उम्र भले ही 53 साल की हो चुकी है, लकिन उनका स्टाइल, फिटनेस और सॉफ्ट नेचर आज भी फैंस का दिल जीत लेता है.

ये भी पढ़ें: 10 साल बाद शुभांगी अत्रे ने छोड़ा 'भाभी जी घर पर हैं', शिल्पा शिंदे की एंट्री पर कही बड़ी बात

Arjun Rampal arjun rampal birthday
Advertisment