/newsnation/media/media_files/2025/11/25/shubhangi-atre-going-to-exist-bhabhi-ji-ghar-par-hain-replaced-by-shilpa-shinde-as-angoori-2025-11-25-17-14-47.jpg)
Shubhangi Atre / Shilpa Shinde Photograph: (Instagram)
Shubhangi Atre Exist Bhabhi Ji Ghar Par Hain: टीवी की दुनिया में सबसे चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ अपने स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. 'भाभी जी घर पर हैं' ऐसा शो है, जिसे लोग अपने घर के माहौल जैसा मानते हैं. ऐसे में शुभांगी अत्रे का 10 साल बाद शो को अलविदा कहना फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है.
शुभांगी करेंगी शो से एग्जिट
दिलचस्प बात ये है कि शुभांगी ने अपने एग्जिट को एक इमोशनल मोमेंट होने के साथ-साथ एक नए सफर की शुरुआत भी बताया. एक्ट्रेस ने साफ कहा कि जिस गरिमा और सम्मान के साथ वो शू का हिस्सा बनीं थी, उसी सम्मान के साथ विदा लेना जरूरी था. अब उनकी नजरें नए किरदारों, नए प्रोजेक्ट्स और अपनी बेटी के साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा फोकस करने पर हैं.
सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि शुभांगी (Shubhangi Atre) की जगह अब फिर से वही पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) वापस आ रही हैं, जिन्हें दर्शक शुरुआत से पसंद करते आए हैं. शुभांगी ने इस बदलाव को किसी कॉम्पिटिशन की तरह नहीं देखा, बल्कि इसे एक आर्टिस्ट के तौर पर ‘वरदान’ बताया. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि एक ही रोल में इतने साल रहने के बाद अब बाहर निकलकर कुछ नया करने का मौका मिल रहा है, जो उनके लिए बेहद उत्साहजनक है. शुभांगी ने इस बात का भी जीकर किया कि शिल्पा ने ये किरदार पहले कुछ महीनों तक निभाया था और फिर ये रोल उन्हें सौंप दिया गया, जिसे उन्होंने एक न्यू बॉर्न बेबी की तरह प्यार और केयर से संभाला.
शिल्पा शिंदे लेंगी शो में एंट्री
शुभांगी का कहना है कि शो छोड़ते वक्त उन्हें सचमुच ऐसा लगा जैसे कोई अपना घर छोड़ रही हों, क्योंकि पूरे सेट, टीम और दर्शकों से जो जुड़ाव बन गया था, वो कमाल का था. वहीं, लास्ट शूट के दिन वो खुद को रोक नहीं पाई और काफी इमोशनल हो गईं. लेकिन इसके बावजूद वो इस सफर से तुष्ट और खुश हैं. अब सवाल ये है कि शिल्पा शिंदे कि वापसी से शो में क्या नया रंग आएगा और दर्शक इसे कितने प्यार से स्वीकार करेंगे ये तो आने वाले एपिसोड ही बताएंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us