/newsnation/media/media_files/2025/11/25/ranbir-kapoor-eating-fish-curry-in-dining-with-the-kapoors-episode-video-viral-trolled-by-fans-2025-11-25-16-19-32.jpg)
Ranbir Kapoor Photograph: (Instagram)
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की ऑफ-स्क्रीन लाइफ अब ऑन-स्क्रीन इमेज से ज्यादा चर्चा बटोरने लगी है. रणबीर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में भगवान राम बनने की खबर आई तो फैंस ने इसे बड़े डिसिप्लिन और डेडिकेशन के रूप में देखा. ये भी जानकारी सामने आई थी कि रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए नॉन वेज छोड़ दिया है. लेकिन अब रणबीर का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है.
रणबीर का वीडियो वायरल
दरअसल, रणबीर का जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है वो डाइनिंग विथ द कपूर्स के एपिसोड की है. वीडियो में रणबीर नॉनवेट खाते दिख रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर न सिर्फ एक्टर बल्कि उनकी PR टीम को भी ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में फैमिली डिनर वाले वीडियो में रणबीर को फिश करी खाते देख लोगों को लगा कि पहले जो दावे सुनाई पड़ रहे थे कि रणबीर ने नॉन वेज छोड़ दिया, स्मोकिंग छोड़ दी वह पूरी तरह गलत हैं.
Ranbir Kapoor’s fans are saying that this was shot before the Ramayana shooting started, Ranbir himself said in 2023 that he has quit smoking, alcohol, and non vegetarian food. https://t.co/46KnYfT6wepic.twitter.com/scthZuBNWJ
— 🌱 (@sharvarilove) November 24, 2025
फैंस ने किया रिएक्ट
इस वीडियो पर फैंस ने रिएक्ट करते हुए लिखा- एक जगह रणबीर की PR टीम कहती है कि उन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ दिया है, जो कि भगवान राम के किरदार को निभाने के लिए फैसला लिया गया है. तो दूसरी ओर वो फिश करी खाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, एक्टर की PR टीम को निकाल देना चाहिए, जो ऐसे स्टेटमेंट देने से पहले और बाद के लिए कुछ सोचती नहीं है. क्या जरूरत थी ये सब बोलने की?.
ये भी पढ़ें: पूर्व मिस इंडिया Celina Jaitly ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया, अदालत से लगाई इंसाफ की गुहार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us