Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. ये फिल्म आज 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन एक दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट पर विवाद को केंद्र सरकार का मामला बताते हुए कहा है कि सिनेमेटोग्राफ एक्ट के सेक्शन 6 के तहत सरकार के पास फिल्म की रिलीज को रोकने का अधिकार है. चलिए जानते हैं आखिर फिल्म को लेकर क्यों विवाद चल रहा है.
क्या है फिल्म से जुड़ा विवाद?
दरअसल, ये फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्याकांड पर आधारित है. जिसे 8 जून 2022 को मारा गया था और वीडियो ऑनलाइन शेयर तिया गया था. पिछले महीने 26 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, उसके बाद जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की. याचिका में बताया गया कि फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं. वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि ऐसी आपत्तिजनक फिल्में संविधान के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है.
फिल्म के डायरेक्टर ने जताई नाराजगी
फिल्म की रिलीज पर रोक लगने के बाद फिल्म डायरेक्टर अमित जानी ने नाराजगी जताते हुए कहा- 'ये फिल्म किसी भी धार्मिक एजेंडा या धर्म के खिलाफ नहीं बनाई गई है. यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ पीड़ित के दर्द को बयां करना है.' वहीं, फिल्म बैन के फैसले पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही है. बता दें, ‘उदयपुर फाइल्स’ का टाइटल पहले ‘ज्ञानवापी फाइल्स: अ टेलर्स मर्डर स्टोरी’ था. ये 27 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर इसकी डेट बदलकर 11 जुलाई की गई और अब भी इसकी रिलीज पर रोक लग गई है. इस फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल, मुश्ताक खान अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त के बहनोई का घमंड ले डूबा करियर, कभी चॉकलेटी बॉय के नाम से थे मशहूर
अंदर से कैसा दिखता है कपिल शर्मा का कैफे, जिसके बाहर चलीं गोलियां, देखें इनसाइड फोटोज