Kapil Sharma Kap's Cafe Photos: कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने कनाडा में हाल ही में 'कैप्स कैफे' (Kap's Cafe) का उद्घाटन किया था. लेकिन कैफे खुलने के कुछ दिन बाद ही किसी अनजान शख्स ने इसके बाहर कई राउंड फायरिंग की. हालांकि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. इस बीच अब हर कोई कपिल के कनाडा वाले कैफे के बारे में जानना चाह रहे हैं. तो चलिए देखते हैं कितना शानदार और आलीशान है ये कैफे.
कैफे में सबकुछ पिंक कलर का है
कपिल सर्मा का कैप्स कैफे कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सेंटर में सरी में खोला गया है. इस कैफे को पूरी तरह से पेस्टल कलर से सजाया गया है. कैफे का इंटीरियर सोफा से लेकर कटलरी और वॉल डिजाइनिंग तक सबकुछ पिंक कलर का है.एंट्री गेट ग्लास से बनाया गया है, बाहर से देखने पर अंदर का नजारा दिखाई देता है. वहीं, कैफे में क्रिस्टल झूमर, गोल्डन टेबल और डेकोरेट फ्लावर बेहद ही खूबसूरत हैं. कपिल के कैफे में खाने के लिए कई सारी देसी और विदेशी आइटम्स भी शामिल हैं. जिनकी वैल्यू करीब 750 रुपये से शुरू होती है.
गुड़ वाली चाय है खास
कपिल ने अपने कैफे के मेनू को फैमिलियर और ट्रेंडी का मिश्रण दिया है. यहां गेस्ट गुड़ वाली चाय का ऑर्डर कर सकते हैं या माचा लट्टे और वनिला कोल्ड ब्रूज़ जैसे मॉर्डन कैफे स्टेपल को भी चुन सकते हैं. इसके अलावा कैफे में पिस्ता केक, रिच फुजी ब्राउनी, क्रोइसैन और नट्स और क्रैनबेरी से भरी कुकीज भी मिलेंगे. इन सबको भी बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है. वहीं, अब कैफे के बाहर हुई फायरिंग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. शुरुआत में ये मामला महज एक धमकी जैसा लगा था, लेकिन जांच के बाद इसके तार आतंकी फंडिंग और गैंग नेटवर्क से जुड़ रहे हैं. फिलहाल NIA मामले की जांच कर रही है
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
संजय दत्त के बहनोई का घमंड ले डूबा करियर, कभी चॉकलेटी बॉय के नाम से थे मशहूर