Sanjay Dutt Brother in Law: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 80 के दशक में कई ऐसे स्टार्स आए, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बना दिया था. इन्हीं में से एक एक्टर हैं संजय दत्त के बहनोई, जो कभी चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर हुआ करते थे, उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में ही कमाल दिखा दिया था., लेकिन फिर भी वो खुद को सफल सितारा साबित नहीं कर पाए. बताया जाता है कि उन्होंने अपने ही हाथों से अपना करियर बर्बाद कर लिया था. वो कैसे चलिए जानते हैं.
कौन हैं ये एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, साल 1981 में आई फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू करने वाले कुमार गौरव की, जो 11 जुलाई को अपना 69वां जन्मदिन (Kumar Gaurav Birthday) मना रहे हैं. उनकी पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में कहा जाता है कि गौरव सातवें आसमान पर पहुंच गए थे. उनमें इतना घमंड आ गया था वो किसी भी नई हीरोइन के साथ काम करना नहीं चाहते थे. पहली फिल्म हिट होने के बाद अपनी शर्तों और डिमांड की वजह से कुमार गौरव को फिल्में तो मिली लेकिन हिट कोई नहीं हो पाई थी.
संजय दत्त के साथ किया काम
डेब्यू के बाद कुमार गौरव ने करीब 10 फिल्मों में काम किया, जिनमे से सिर्फ एक ही चल पाई थी. फिर 1986 में आई फिल्म नाम मे उन्होंने काम किया था, जो हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और पूनम ढिल्लन भी अहम रोल में थे. ऐसे में फिल्म का पूरा श्रेय संजय को चला गया था. नाम के बाद कुमार गौरव कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए और फिर साल 2002 में उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म कांटे में काम किया और एक्टिंग से किनारा कर लिया. इसके बाद वो ट्रैवल का बिजनेस करने लगे.
अब क्या कर रहे एक्टर?
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद कुमार गौरव ने बिजनेस में हाथ आजमाया और वो ट्रैवल का बिजनेस करने लगे. यहां पर वो जमकर नाम और पैसा काम रहे हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुमार गौरव का अफेयर उनकी पहली हीरोइन विजेयता पंडित के साथ रहा था. हालांकि उन्होंने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से 1984 में में शादी की थी. वो दो बेटियों के पिता हैं, जिनका नाम साची कुमार और सिया कुमार है, दोनों ही फिल्मों से दूर हैं और दोनों की ही शादी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- फिर साथ दिखेगी पुष्पा और श्रीवल्ली की जोड़ी, दीपिका पादुकोण भी है इस मेगा बजट फिल्म का हिस्सा