Allu Arjun-Rashmika Mandanna: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) काफी समय से डायरेक्टर एटली (Atlee Kumar) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म AA22xA6 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाली है. लेकिन अब एक और एक्ट्रेस इस फिल्म से जुड़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबकि, रश्मिका मंदाना (Rashimika Mandanna) भी इस फिल्म में अहम रोल निभाती नजर आएंगी.
क्या होगा रश्मिका का रोल?
मालूम हो कि मास-एक्शन-ड्रामा फिल्म 'पुष्पा' के दोनों पार्ट्स में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने खूब कमाल किया था. दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद भी आई थी. वहीं, पुष्पा के तीसरे पार्ट से पहले अब ये जोड़ी AA22xA6 में देखने को मिल सकती है. खबर है कि इस फिल्म में रश्मिका की एंट्री हो गई है और उनका किरदार बेहद ही डेयरिंग गर्ल का दिखाया जाएगा. फिल्म के लिए हसीना का लुक टेस्ट भी पूरा हो चुका है. बता दें, कि AA22xA6 फिल्म के जरिए डायरेक्टर एटली खुद की एक अवतार जैसी फिल्म बनाना चाह रहे हैं जो दो अलग-अलग यूनिवर्स में सेट होगी.
ये हसीनाएं भी होंगी फिल्म का हिस्सा
दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना के अलावा कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुल और समांथा रुथ प्रभु भी नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी तक सिर्फ दीपिका के नाम की ही अनाउंसमेंट हुई है. बाकी एक्ट्रेस के लिए अभी मेकर्स की ओर से कुछ ऑफिशियल नहीं किया गया है. इस फिल्म को लेकर ये भी खबर आ रही है कि इसके प्रोडक्शन पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसका बजट करीब 800 करोड़ रुपये होगा. अगर ऐसा होता है तो ये इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बन जाएंगी.
ये भी पढ़ें- एक्शन से भरा है 'KD:The Devil' का टीजर, शिल्पा और संजय का दिखा नया अवतार