/newsnation/media/media_files/2025/09/26/twinkle-khanna-2025-09-26-13-23-32.jpg)
Twinkle Khanna Photograph: (Twinkle Khanna Instagram)
Twinkle Khanna: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सालों पहले एक्टिंग छोड़ चुकी हैं और अब एक राइटर बन गई हैं. इन दिनों एक्ट्रेस काजोल के साथ मिलकर नए शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल (Two Much With Kajol And Twinkle) को होस्ट कर रही है. इस शो में बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचने वाले हैं, जिसमें पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान नजर आए. इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्होंने यूरिन से उगाया सलाद खाया था.
सलमान-आमिर को ऑफर किया खाना
ट्विंकल खन्ना और काजोल (Kajol) ने अपने चैट शो में सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) से ढेर सारी बाते की. इस दौरान सबसे पहले दोनों एक्टर्स को खाना ऑफर किया गया था, जिसे आमिर को खाते हैं लेकिन सलमान ने मना कर दिया. सलमान ने कहा- 'मैंने खाना शुरू किया तो मैं रुकूंगा नहीं.'
इसके बाद काजोल अपनी एक प्रोटीन ड्रिंक के बारे में बताती हैं. जिसके सुनकर ट्विंकल 'डिस्क्टिंग' कहती हैं तो वहीं, सलमान कहते है कि इसे ड्रिंक को पिते ही 100% पेट खराब हो जाएगा. ये सुनते ही ट्विंकल अपने साथ हुआ एक हैरान कर देने वाले किस्से के बारे में बताती हैं. ट्विंकल कहती हैं कि वो एक बार ऐसे शख्स के घर गई थीं जो घर में खाद के लिए अपने यूरिन का इस्तेमाल करते
डर की वजह से खाया सलाद
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने कहा- 'एक बार मैं किसी के घर गई थी, तो उन्होंने कहा- ये सब ऑर्गेनिक है. सलाद मेरे बगीचे से है. मैं इसमें कुछ भी इस्तेमाल नहीं करता. मैं इसे सिर्फ अपने यूरिन से खाद देता हूं.' ट्विंकल की बात ये सुनकर सलमान हैरान रह जाते हैं और कहते हैं- 'वाह, लाजवाब, और आपने इसे खाया?' इसके जवाब में पूर्व एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने उसे खाया क्योंकि मुझे डर था कि अगर मैंने नहीं खाया, तो मेरे घर पर रेड पड़ सकती है. मैंने बस इसे खा लिया.' वहीं, जब सलमान ने ट्विंकल से उस शख्स का नाम पूछा जो यूरिन का खाद की तौर पर इस्तेमाल करता है तो उन्होंने इस बताने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- 'लड़कियों को गोद में लेटा कर आया', बसीर ने आवेज पर लगाए घिनौने आरोप, रो-रोकर नगमा से माफी मांगने लगे इंफ्लूएंसर
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर किसे टच करने का लगा आरोप? घर का कैप्टन लेगा ये बड़ा फैसला