'लड़कियों को गोद में लेटा कर आया', बसीर ने आवेज पर लगाए घिनौने आरोप, रो-रोकर नगमा से माफी मांगने लगे इंफ्लूएंसर

Bigg Boss 19: शो बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में बसीर ने आवेज के कैरेक्टर को लेकर सवाल उठाए. जिसके बाद आवेज ने नगमा से रो रो कर माफी मांगी.

Bigg Boss 19: शो बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में बसीर ने आवेज के कैरेक्टर को लेकर सवाल उठाए. जिसके बाद आवेज ने नगमा से रो रो कर माफी मांगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Awez-Baseer

Awez-Baseer Photograph: (Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 का हर एपिसोड एक नए ट्विस्ट के साथ मजेदार होते जा रहा है. इसी बीच आने वाले एपिसोड में अमाल मलिक (Amaal Malik), बसीर अली (Baseer Ali) ने आवेज दरबार (Awez Darbar) के कैरेक्टर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. जिसे लेकर आवेज ने रो-रो कर नगमा से माफी मांगी. तो वहीं, बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स को कभी नचाया तो कभी आपस में ही भिड़ा दिया. बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. 

Advertisment

आवेज के करैक्टर पर बसीर ने उठाए सवाल

शो बिग बॉस 19 का अपकमिंग एपिसोड किसी ड्रामा से कम नहीं होने वाला है. नेशनल टीवी पर बसीर ने अमाल के साथ बातचीत करते हुए, आवेज के कैरेक्टर पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आवेज नगमा मिराजकर के साथ रिलेशन में होने के बाद भी दूसरी लड़कियों को मैसेज करते थे. बसीर ने ये भी कहा कि ये बात उन्हें उनकी एक फीमेल फ्रेंड ने बताई है. आवेज पर अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा लगाने का बड़ा आरोप लगाया. सामने आए वीडियो में बसीर कहते हैं- ' ये कितनी लड़कियों को गोद में लेटाके आया है. नगमा के साथ 10 साल से हैं और हर रोज लड़कियों को मैसेज करता है.' वहीं, अरमान भी बसीर की बातों से सहमत होते हैं.

आवेज ने नगमा से रो-रोकर मांगी माफी

वहीं, बिग बॉस ने बसीर, अरमान की इस बातचीत को सभी घरवालों को दिखाया. इसे देखने के बाद आवेज काफी हर्ट हुए और वो रोने भी लगे. उन्होंने कहा- 'नगमा के पैरेंट्स शो देख रहे होंगे, वह शो देख रही होगी. मेरे पैरेंट्स देख रहे होंगे. ऐसा कौन बोलता है? नगमा जानती हैं, लेकिन उसके पैरेंट्स को नहीं पता यह सब. इस दौरान आवेज नगम से माफी मांगते भी दिखें और कहने लगे यहां लोग बहुत बुरे हैं. इतना सब हो जाने के बाद गौरव खन्ना ने बसीर को समझाया कि उसने गलत किया है. जिसके बाद बसीर ने सबके सामने आवेज, नगमा और उनके के परिवार से माफी मांगी. उन्होंने कहा- 'मैंने जो भी बोला वो गुस्से में बोला और किसी तीसरे ने मुझे ये सब बताया था.' बसीर ने  नगमा से माफी मांगते हुए आवेज को परफेक्ट पार्टनर बताया. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर किसे टच करने का लगा आरोप? घर का कैप्टन लेगा ये बड़ा फैसला

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19: awez darbar Nagma Mirajkar baseer ali
Advertisment