/newsnation/media/media_files/2025/09/24/bigg-boss-19-21-2025-09-24-15-31-18.jpg)
Bigg bOSS 19 Photograph: (SOCIAL MEDIA X)
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 आए दिन और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. घरवालों के बीच दोस्ती, लड़ाई, प्लानिंग-प्लोटिंग खूब देखने को मिल रही है. इस हफ्ते घर का नया कैप्टन अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) बना है. ऐसे में उसे एक स्पेशल एडवांटेज मिला है. वहीं, अभिषेक के लिए कैप्टन बनना इतना भी आसान नहीं होने वाला है. मेकर्स ने शो का जो नया प्रोमो जारी किया है, उसके हिसाब से अभिषेक बजाज, अमाल मलिक और बसीर में बड़ा झगड़ा देखने को मिलने वाला है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
घर में होने वाली है लड़ाई
Gharwaalon ko nahi hai Abhishek ki captaincy pe bharosa, kya hoga ab iska nateeja? 🤔
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 24, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline#AppyFizz@danubeprop@CitroenIndia@vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19}… pic.twitter.com/ztFn3P2QJU
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक, अमाल और बसीर के बीच झगड़ा होते दिख रहा है, इसके साथ ही घरवालों ने अभिषेक की कैप्टेंसी को लेकर सवाल उठाए हैं. आने वाले एपिसोड में अमाल मलिक (Amaal Malik) और बसीर दोनों ही घर के कैप्टेन अभिषेक बजाज से भिड़ते नजर आएंगे. प्रोमो में दिख रहा है कि अभिषेक बाहर गार्डन एरिया में अमाल के पास जाकर पूछते हैं कि उन्होंने क्यों प्रणित को हाथ लगाया था? इसके जवाब अमाल अभिषेक को टच करते हुए बताते हैं कि हां, उन्होंने टच किया था. फिर आवेज दरबार बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि- 'ये तो प्रवोकिंग ही है.'
अभिषेक को मिला स्पेशल एडवांटेज
Tomorrow Promo - Abhishek Bajaj vs Amaal Mallik 🔥 #BiggBoss19pic.twitter.com/2spQo2BQyI
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 23, 2025
प्रोमो में अमाल कहते हैं- 'प्रवोक किया,जा कैप्टेन, मैं एक्सलेट होना चाहता हूं, धक्का मारता होता न तो सीधा गांव पहुंचता. मेरे पास बेवकूफी भरे टॉपिक के लिए मत आओ.' वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिषेक को कैप्टेन होने की वजह से विशेष अधिकार दिया जाएगा.
अभिषेक से पूछा जाएगा कि वो अपनी किसी फेवरेट महिला सदस्य को कैप्टेंसी कि दावेदारी हासिल करने का एडवांटेज देंगे. इसके बाद अभिषेक ने किसे चुना ये नहीं बताया गया है. लेकिन प्रोमो देख ये तो साफ हो गया है कि आने वाला एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल ने पलट दिया पूरा गेम, एक साथ दोस्तों की टोली को किया नॉमिनेट