Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर किसे टच करने का लगा आरोप? घर का कैप्टन लेगा ये बड़ा फैसला

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अभिषेक, अमाल और बसीर लड़ते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं, क्यों हुई इनकी लड़ाई.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अभिषेक, अमाल और बसीर लड़ते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं, क्यों हुई इनकी लड़ाई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg bOSS 19 (21)

Bigg bOSS 19 Photograph: (SOCIAL MEDIA X)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 आए दिन और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. घरवालों के बीच दोस्ती, लड़ाई, प्लानिंग-प्लोटिंग खूब देखने को मिल रही है. इस हफ्ते घर का नया कैप्टन अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) बना है. ऐसे में उसे एक स्पेशल एडवांटेज मिला है. वहीं, अभिषेक के लिए कैप्टन बनना इतना भी आसान नहीं होने वाला है. मेकर्स ने शो का जो नया प्रोमो जारी किया है, उसके हिसाब से अभिषेक बजाज, अमाल मलिक और बसीर में बड़ा झगड़ा देखने को मिलने वाला है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Advertisment

घर में होने वाली है लड़ाई 

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक, अमाल और बसीर के बीच झगड़ा होते दिख रहा है, इसके साथ ही घरवालों ने अभिषेक की कैप्टेंसी को लेकर सवाल उठाए हैं. आने वाले एपिसोड में अमाल मलिक (Amaal Malik) और बसीर दोनों ही घर के कैप्टेन अभिषेक बजाज से भिड़ते नजर आएंगे. प्रोमो में दिख रहा है  कि अभिषेक बाहर गार्डन एरिया में अमाल के पास जाकर पूछते हैं कि उन्होंने क्यों प्रणित को हाथ लगाया था? इसके जवाब अमाल अभिषेक को टच करते हुए बताते हैं कि हां, उन्होंने टच किया था. फिर आवेज दरबार बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि- 'ये तो प्रवोकिंग ही है.'   

अभिषेक को मिला स्पेशल एडवांटेज

प्रोमो में अमाल कहते हैं- 'प्रवोक किया,जा कैप्टेन, मैं एक्सलेट होना चाहता हूं, धक्का मारता होता न तो सीधा गांव पहुंचता. मेरे पास बेवकूफी भरे टॉपिक के लिए मत आओ.' वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि  अभिषेक को कैप्टेन होने की वजह से विशेष अधिकार दिया जाएगा.

अभिषेक से पूछा जाएगा कि वो अपनी किसी फेवरेट महिला सदस्य को कैप्टेंसी कि दावेदारी हासिल करने का एडवांटेज देंगे. इसके बाद अभिषेक ने किसे चुना ये नहीं बताया गया है. लेकिन प्रोमो देख ये तो साफ हो गया है कि आने वाला एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल ने पलट दिया पूरा गेम, एक साथ दोस्तों की टोली को किया नॉमिनेट

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment