/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/14/devoleena-bhattacharjee-21.jpg)
Devoleena Bhattacharjee bridal look( Photo Credit : Social Media)
टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू किसे नहीं याद हैं. 'गोपी बहू' के कैरेक्टर से ही फेम पाने वाली देवोलीना भट्टाचर्जी रियल लाइफ में रियल शादी करने जा रहीं हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी हल्दी की तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड और होने वाले पति विशाल सिंह के साथ दिखाई दी थी. जिसके बाद अब उन्होंने अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. साथ ही उन्होंने अपनी ब्राइडल मेंहदी भी दिखाई है.
यह भी पढ़ें- Tejasswi Prakash की तस्वीरों के लिए पैप्स ने की धक्का-मुक्की, लेकिन एक्ट्रेस ने नहीं खोया अपना आपा
देवोलीना ने ये तस्वीरें फिलहाल अपने इंस्टाग्राम पेज से स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पहली तस्वीर में एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजकर मास्क लगाए दिख रहीं हैं. उनका लुक काफी सिंपल और प्यारा लग रहा है. वहीं, दूसरी स्टोरी पर उन्होंने बूमरंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने कलीरे फ्लॉन्ट करती दिख रहीं हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर दिख रहीं बड़ी सी स्माइल उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है.
यह भी पढ़ें- Salaam Venky के शुरुआती पांच दिन नहीं रहे खास, अब आने वाले दिनों से है आस
आपको बता दें कि हाल ही में सामने आ रहीं तस्वीरों और वीडियो से पहले देवोलीना की शादी को लेकर किसी को कोई जानकारी नहीं थी. ऐसे में उनके फैंस शॉक भी हो रहे हैं. लेकिन उसके साथ ही वे एक्ट्रेस की आने वाली जिंदगी के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि 'साथ निभाना साथिया' में देवोलीना जहां गोपी बहू के किरदार में थी. वहीं, विशाल ने उनके देवर जिगर का रोल प्ले किया था. ऐसे में कुछ लोगों ने मजाक करते हुए इस तरह के कमेंट भी किए हैं कि 'अरे गोपी बहू, ये तुम्हारा देवर है, इससे कैसे शादी कर सकती हो.' खैर, ये तो हो गई मजाक की बात, अभी फैंस को विशाल के वेडिंग लुक और दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. जिसके लिए वे सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- देवोलीना भट्टाचार्जी-विशाल सिंह करने जा रहे हैं शादी
- एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक आया सामने
- मेंहदी फ्लॉन्ट करती दिखीं 'गोपी बहू'