शादी के 21 साल बाद पत्नी प्राची से तलाक लेने जा रहे हैं पंकित ठक्कर

पंकित ठक्कर ने मीडिया को बताया कि 'मैं कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं ताकि तलाक के लिए फाइल कर सकूं. हम दोनों 5 साल से अलग रह रहे हैं. हम दोनों अब खुद को एक बेहतर जगह और जीवन में एक खुशहाल स्थिति में देख रहे हैं.'

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Pankit Thakker

Pankit Thakker( Photo Credit : फोटो- @pankitthakker Instagram)

टीवी एक्टर पंकित ठक्कर (Pankit Thakker) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पंकित अपनी पत्नी प्राची ठक्कर (Prachi Thakker) से तलाक लेने जा रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यह बड़ा खुलासा किया है. पंकित तकरीबन पिछले 6 साल से अपनी पत्नी प्राची से अलग रह रहे थे. इतने लंबे सेपरेशन के बाद पंकित ठक्कर पत्नी और अभिनेत्री प्राची ठक्कर से तलाक फाइल करने की योजना बना रहे हैं. पंकित और प्राची ने 21 साल पहले यानी 11 सितंबर 2000 को घरवालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. उस वक्त पंकित 21 साल के थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- NCB की मदद करेंगे पंकज त्रिपाठी, ड्रग्स पर नकेल कसने के लिए दिया ये संदेश

पंकित ठक्कर ने मीडिया को बताया कि 'मैं कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं ताकि तलाक के लिए फाइल कर सकूं. हम दोनों 5 साल से अलग रह रहे हैं. हम दोनों अब खुद को एक बेहतर जगह और जीवन में एक खुशहाल स्थिति में देख रहे हैं.' पंकित आगे कहते हैं कि 'हम अभी भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारे बीच चीजें एकदम साफ हैं.' 

उन्होंने कहा कि 'हमने आपसी रूप से अपने बेटे के प्रति जिम्मेदार रहने का फैसला किया है. मैं बेटे को मां के साथ रखने के लिए ओके हूं. जब मैं काफी छोटा था तब मैंने अपनी मां को खो दिया था और मैं समझता हूं कि एक बच्चे के जीवन में मां कितनी महत्वपूर्ण होती है. हम आपसी सहमति से अपना तलाक फाइल कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- यामी गौतम पति आदित्य के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, देखें एक्ट्रेस का नया लुक

पंकित ने कहा कि प्राची सुंदर और प्रतिभाशाली है. मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं कि वह कौन है. लेकिन कभी-कभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं. हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की लेकिन हम असफल रहे और अंततः अलग रहने में शांति पाई. मैंने उससे शादी की और मेरे परिवार के खिलाफ जाकर की, क्योंकि वो मुझसे 8 साल बड़ी थी और मैं उस समय सिर्फ 21 साल का था.

प्राची ठक्कर भी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी शोज 'कसौटी जिंदगी की', 'सेठजी' और 'हवन' जैसे सुपरहिट सीरियल में अभिनय किया है. वहीं पंकित 'कभी सौतन कभी सहेली' और 'दिल मिल गए' जैसे शोज के लिए जाने जाते हैं. सीरियल 'आपकी नजरों ने समझा' में पंकित चेतन रावल का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • पंकित ने 21 साल की उम्र में की थी लव मैरिज
  • पंकित ठक्कर और प्राची ठक्कर का एक बेटा भी है
  • पंकित और प्राची पिछले 6 साल से अलग रह रहे हैं
पंकित ठक्कर की शादी पंकित ठक्कर तलाक Pankit Thakker Actor Pankit Thakker पंकित ठक्कर की पत्नी Pankit Thakker Personal Life Pankit Thakker Divorce Pankit Thakker Marriage Pankit Thakker Wife Pankit Thakker Prachi पंकित ठक्कर पर्सनल लाइफ पंकित ठक्कर प्राची
      
Advertisment