/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/01/kapil-sharma-baby-61.jpg)
कॉमेडियन कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा( Photo Credit : फोटो- @kapilsharma Instagram)
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के घर दोबारा खुशियों की एंट्री हुई है. कपिल दोबारा पापा बन गए हैं. कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने आज सुबह 1 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए फैंस के साथ शेयर की. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के घर आई इस खुशी के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने मगरमच्छ को खिलाया खाना, Video शेयर कर कही ये बात
Namaskaar 🙏 we are blessed with a Baby boy this early morning, by the grace of God Baby n Mother both r fine, thank you so much for all the love, blessings n prayers 🙏 love you all ❤️ginni n kapil 🤗 #gratitude 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 1, 2021
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, ' नमस्कार, आज सुबह हमारे घर बेटे ने जन्म लिया. भगवान की दया से बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आशीर्वाद और प्रार्थना. आई लव यू ऑल गिन्नी और कपिल.'
यह भी पढ़ें: अब 100 फीसदी कैपिसिटी से चलेंगे सिनेमा हॉल, जानिए नए नियम
कपिल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि 28 जनवरी को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ट्विटर पर #AskKapil सेशन रखा था. इस दौरान एक फैंन ने कपिल से सवाल करते हुए पूछा था कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) अगले महीने ऑफ एयर क्यों हो रहा है जिसके जवाब में कपिल शर्मा ने लिखा था कि शो अगले महीने से ऑफ एयर होने जा रहा है क्योंकि मुझे अपनी पत्नी के साथ घर पर रहना है. ताकि मैं अपने दूसरे बच्चे का वेलकम कर पाउं. बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) की शादी साल 2018 में जालंधर में पंजाबी रीति-रिवाज के साथ हुई थी
Source : News Nation Bureau