logo-image

उर्वशी रौतेला ने मगरमच्छ को खिलाया खाना, Video शेयर कर कही ये बात

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ऐसी पहली भारतीय और एशियाई महिला बन गई हैं, जो दुनिया की टॉप 10 सेक्सिएस्ट मॉडल 2021 की लिस्ट में शामिल हैं

Updated on: 30 Jan 2021, 07:44 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला ऐसी पहली भारतीय और एशियाई महिला बन गई हैं, जो दुनिया की टॉप 10 सेक्सिएस्ट मॉडल 2021 की लिस्ट में शामिल हैं. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक वीडियो शेयर किया जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें उर्वशी एक मगरमच्छ को खाना खिलाती हुई नजर आ रही हैं.

यह भी देखें: शिल्पा-शमिता की जोड़ी है हिट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी का धन्यवाद मुझे इंस्टाग्राम पर 34 मिलियन का प्यार देने के लिए. और मुझे दुनिया की टॉप 10 सेक्सिएस्ट मॉडल 2021 की लिस्ट में शामिल करने के लिए धन्यवाद. सबसे बड़े में से एक मगरमच्छ को मैं खिला रही हूं. जब मैं मगरमच्छ के व्यवहार को समझने पहुंचीं. मगरमच्छों के साथ इंसानों का कोई मुकाबला नहीं होना चाहिए. आपको इनसे दूर रहना चाहिए!'

यह भी पढ़ें: 'मास्‍क वंडर' बन गई है दुनिया, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने लिखा ब्लॉग

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर भी उर्वशी के 34 मिलियन फॉलोअर्स हो  चुके हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आखिरी बार फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आई थी. फिल्म में उर्वशी रौतेला के अपोजिट एक्टर गौतम गुलाटी थे. आने वाले समय में उर्वशी मोहन भारद्वाज की अगली फिल्म 'ब्लैक रोज' में नजर आएंगी. इसके अलावा उर्वशी वास्तविक जीवन पर आधारित (बायोपिक) फिल्म में नजर आएंगी.  उर्वशी वेब सीरीज, 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा की पत्नी के रूप में नजर आएंगी. थ्रिलर सीरीज पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा के जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है.