कोरोना काल से दुखी हैं अविका गौर, कहा- समय चला जाएगा पर...

अविका गौर (Avika Gor) के पास कुछ तेलुगु प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. वह नागा चैतन्य और राशी खन्ना अभिनीत 'थैंक यू' और कल्याण देव के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अविका गौर

अविका गौर( Photo Credit : फोटो- @avikagor Instagram)

फेमस टीवी शो 'बालिका वधू' शो में आनंदी के रूप में प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री अविका गौर (Avika Gor) को लगता है कि कोविड (Covid 19) एक दिन खत्म हो जाएगा लेकिन अपने पीछे निशान छोड़ जाएगा. अविका गौर (Avika Gor) ने कहा, 'हम कोविड 19 वायरस के कारण मौत का सामना कर रहे हैं. हम अपने जीवन में शायद कभी ऐसा भयानक समय नहीं देखेंगे. अभी भी लड़ने के लिए इतनी बड़ी लड़ाई है. ऐसा कहना कि आप सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है ये सही नहीं है सबको प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए ये सचमुच जान बचा रहा है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुश्किल दौर से गुजर रही हैं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा, बोलीं- 'हेल्पलेस महसूस कर रही हूं'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अविका गौर (Avika Gor) ने आगे मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया और कहा 'यह बीमारी मुख्य रूप से वायु जनित है और हमें मास्क लगाना होगा, सामाजिक दूरी को बनाए रखना होगा और जो भी कहा जाए उसका पालन करें. जब भी और जिस भी तरीके से हम कर सकते हैं, एक दूसरे की मदद करें. यह समय चला जाएगा लेकिन बहुत सारे निशान छोड़ जाएगा.' अविका गौर (Avika Gor) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अविका के लाखों फॉलोअर्स हैं. अविका गौर (Avika Gor) अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजर से भी सुर्खियों में रहती हैं.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो, बताया लोग कैसे कर रहे हैं मदद

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

वर्तमान में, अविका गौर (Avika Gor) के पास कुछ तेलुगु प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. वह नागा चैतन्य और राशी खन्ना अभिनीत 'थैंक यू' और कल्याण देव के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. अविका गौर (Avika Gor) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले नवंबर में अविका ने पुष्टि की थी कि वह रोडीज 17 प्रतियोगी मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं. अविका गौर (Avika Gor) ने सोशल मीडिया पर मिलिंद के साथ तस्वीरें साझा की थीं और उनके रिश्ते के बारे में बात की थी.

HIGHLIGHTS

  • अविका गौर को फेमस टीवी शो 'बालिका वधू' से पहचान मिली थी
  • अविका गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
  • इंस्टाग्राम पर अविका गौर के लाखों फॉलोअर्स हैं
avika gor corona-virus
      
Advertisment