Advertisment

मुश्किल दौर से गुजर रही हैं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा, बोलीं- 'हेल्पलेस महसूस कर रही हूं'

धनाश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी में बताया कि अप्रैल और मई का महीना उन पर काफी भारी रहा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
dhanshreechahal

धनाश्री वर्मा की सास और ससुर हुए कोरोना पॉजिटिव( Photo Credit : फोटो- @dhanashree9 Instagram)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र  चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख शेयर किया है. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी में बताया कि अप्रैल और मई का महीना उन पर काफी भारी रहा. इस दौरान धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की मम्मी और भाई कोरोना से संक्रमित हो गए थे. वहीं अब धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की सास और ससुर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सोशल मीडिया पर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का पोस्ट वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो, बताया लोग कैसे कर रहे हैं मदद

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने पोस्ट में लिखा, 'शुरुआत में मेरी मां और भाई कोरोना से संक्रमित आ गए थे. उस दौरान में IPL के बायो बबल में परिवार से काफी दूर थी. मैं खुद को हेल्पलेस महसूस कर रही थी, लेकिन इस दौरान मैं लगातार उनसे फोन और मैसेज के माध्यम से जुड़ी रही. भगवान की कृपा रही वे अब रिकवर कर रहे हैं.' धनाश्री ने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'अब मेरे पेरेंट्स इन लॉ के सिमटम्स सामने आए हैं. टेस्ट करवाने पर पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं. मेरे ससुर अस्पताल में भर्ती हैं वहीं मेरी सास होम क्वारंटीन हैं.'

publive-imagepublive-image

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने पोस्ट में आगे लिखा, 'इस मुश्किल दौर में मुझे सभी का ध्यान रखना है. मैं खुद भी सावधानी ले रही हूं. इसके साथ ही धनाश्री ने सभी से आग्रह किया कि आप सभी घर पर रहें और अपना ध्यान रखें. इस मुश्किल समय में अगर कोई मदद मांगे तो आप उसकी मदद जरूर करें.' बता दें कि धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. धनाश्री का का यूट्यूब चैनल है जिसके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अक्सर डांस वीडियो भी अपने चैनल पर शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही धनाश्री का अपना डांसिंग स्कूल भी है. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पेशे से डेंटिस्ट भी हैं.

HIGHLIGHTS

  • धनाश्री वर्मा की मां-भाई हुए थे कोरोना संक्रमित
  • धनाश्री की सास-ससुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
  • धनाश्री बोलीं, मुश्किल समय से गुजर रही हूं

 

yuzvendra chahal Dhanashree Yuzvendra Chahal family
Advertisment
Advertisment
Advertisment