TRP में बड़ा उलटफेर, 'लाफ्टर शेफ 3' ने मारी बाजी, लुढ़ककर नीचे पहुंचा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

TRP List: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. चलिए देखते हैं, टॉप 5 लिस्ट में किस-किसने जगह बनाई है और कौन से शो ने लोगों को निराश किया है.

TRP List: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. चलिए देखते हैं, टॉप 5 लिस्ट में किस-किसने जगह बनाई है और कौन से शो ने लोगों को निराश किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
TRP LIST

TRP LIST Photograph: (jiohotstar)

TRP List: हर हफ्ते के गुरुवार को टीवी की टीआरपी रिपोर्ट सामने आती है. शो के मेकर्स और फैंस को टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. ताकि पता चल सके कि दर्शकों को कौन सा शो पसंद आ रहा है. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें हमेशा नंबर 1 पर रहने वाला शो अनुपमा (Anupamaa) एक बार फिर से नंबर 1 पर बना हुआ है. लेकिन ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी शायद लोगों को पसंद नहीं आ रही है. वहीं, 'लाफ्टर शेफ 3' ने तो बाजी मार ली है. चलिए देखते हैं, टॉप 5 लिस्ट.

Advertisment

लुढ़ककर नीचे पहुंचा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

राजन शाही का सीरियल  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले कुछ हफ्तों से लोगों का मनोरंजन कर रहा था और टॉप 3 में अपनी जगह बनाए हुए था. लेकिन इस हफ्ते इस शो ने अपने फैंस को निराश कर दिया है और ये लुढ़ककर नंबर 5 में पहुंच गया है.  इस हफ्ते शो की रेटिंग 1.8 रही है. चौथे नंबर पर उड़ने की आशा   (Udne Ki Asha)  1.8 रेटिंग के साथ है . 

 'लाफ्टर शेफ 3' ने मारी बाजी

इस हफ्ते तीसरे नंबर पर लाफ्टर शेफ 3 (Laughter Chef 3)  एंटरटेनमेंट रहा है. 1.9 रेटिंग के साथ ये शो तीसरे नंबर पर आ गया है. शो में करण कुंद्रा, तजस्वी प्रकाश, विवियन डिसेना, कृष्णा अभिषेक, देबिना बनर्जी, अली गोनी और गुरमीत चौधरी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे नबंर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2   (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) बना हुआ है. स्मृति ईरानी के इस शो को इस बार 1.9 रेटिंह मिली है. लिस्ट में पहले नंबर पर स्टार प्लस का टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) कायम है.  इस हफ्ते भी शो की टीआरपी 2.2 रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स की लत, रिहैब सेंटर के 2 साल और फिर जेल, Sanjay Dutt ने बताई अपनी जिंदगी की सबसे दर्दनाक सच्चाई

ये भी पढ़ें: चंद्रचूड़ सिंह की हवेली पर कब्जा करने की साजिश, एक्टर ने DM से मांगा न्‍याय

Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai TRP barc trp Laughter Chef
Advertisment