/newsnation/media/media_files/2025/12/04/actor-chandrachur-singh-2025-12-04-13-47-00.jpg)
Actor Chandrachur Singh
Actor Chandrachur Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और प्रीति जिंटा सहित कई सितारों के साथ काम कर चुके एक्टर चंद्रचूड़ सिंह इन दिनों पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, अलीगढ़ में मौजूद उनकी पैतृक हवेली को लेकर उनका आरोप है कि इसे बेचने की साजिश रची जा रही है. इसी मामले को लेकर उन्होंने अपनी चाची और अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, चंद्रचूड़ सिंह की चाची ने भी पलटवार करते हुए उनके भाई पर मारपीट का आरोप लगाया और SSP ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया.
डीएम कार्यालय पहुंचे चंद्रचूड़ सिंह
ये मामला बढ़ने पर चंद्रचूड़ सिंह अलीगढ़ के सिविल लाइंस स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे. इसके बाद बाहर निकलकर उन्होंने मीडिया को बताया, 'हम न्याय की मांग को लेकर आए हैं. यह हमारी पुश्तैनी संपत्ति है. हमने जिला अधिकारी से मुलाकात की है. उन्होंने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. विवाद परिवार के ही लोगों से है.'
सूत्रों के अनुसार, चंद्रचूड़ सिंह के पिता बलदेव सिंह विधायक रह चुके थे. उनकी मां कृष्णा कुमारी देवी ओडिशा के महाराजा परिवार से थीं. अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र के जलालपुर इलाक़े में स्थित उनकी हवेली का नाम ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट 1855 (कल्याण भवन)’ है.
जमीन बेचने की साजिश का आरोप
चंद्रचूड़ सिंह अपनी मां और दो भाइयों के साथ SSP ऑफिस पहुंचे और वहां दिए गए प्रार्थना पत्र में विधवा चाची सहित कुछ लोगों पर हवेली की जमीन बेचने की साजिश का आरोप लगाया. शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता ने कहा, 'मेरे पिता ने जीवनभर अन्याय सहा. उन्हें उस घर में कभी रहने नहीं दिया गया. अब हम इस मामले में न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.'
परिवार का बैकग्राउंड
रिपोर्ट्स के अनुसार, चंद्रचूड़ सिंह के पिता बलदेव सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. दूसरे भाई पुण्य प्रताप सिंह के बच्चे विदेश और मुंबई में रहते हैं. सबसे छोटे भाई गंगा सिंह का हाल ही में देहांत हो चुका है और उनके बच्चे भी विदेश में रहते हैं. चंद्रचूड़ सिंह और उनके भाई अभिमन्यु सिंह (फिल्ममेकर) बताते हैं कि उनका बचपन इसी हवेली में बीता है और कभी पूरा परिवार साथ रहता था. लेकिन चाचा के निधन के बाद अब इस संपत्ति को लेकर विवाद तेज हो गया है.
चाची का आरोप
शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद चंद्रचूड़ सिंह की चाची भी SSP ऑफिस पहुंचीं. उन्होंने अभिनेता के भाई और अन्य पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया और हवेली पर अपना हक जताया.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने भांजी सिमर भाटिया पर लुटाया प्यार, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया फैमिली का रूल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us