अक्षय कुमार ने भांजी सिमर भाटिया पर लुटाया प्यार, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया फैमिली का रूल

Akshay Kumar Praised Niece Simar Bhatia for Ikkis Movie: जल्द ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाजिया 'इक्कीस' फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. इसी बीच एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Akshay Kumar Praised Niece Simar Bhatia for Ikkis Movie: जल्द ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाजिया 'इक्कीस' फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. इसी बीच एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Akshay Kumar Praised Niece Simar Bhatia for Ikkis

Akshay Kumar Simar Bhatia

Akshay Kumar Praised Niece Simar Bhatia for Ikkis Movie: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी भांजी सिमर भाटिया को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. जी हां, सिमर जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की ये फिल्म, जो क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी उनकी आखिरी फिल्म है. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इनके साथ सिमर भाटिया की मौजूदगी भी अब सुर्खियों में है, क्योंकि ये उनका बॉलीवुड डेब्यू है. इसी बीच अब सिमर के लिए अक्षय कुमार ने स्पेशल पोस्ट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है. 

Advertisment

अक्षय कुमार और सिमर भाटिया का खास रिश्ता

सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं. इस तरह सिमर, अक्षय कुमार की भांजी हैं. दोनों के बीच बेहद खास रिश्ता है. ऐसे में जब सिमर अपने मामा की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं, तो अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

अक्षय कुमार का इमोशनल पोस्ट

अक्षय कुमार ने फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर शेयर करते हुए सिमर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जिस बच्ची को मैं गोद में उठाकर घूमता था, आज उसे फिल्मों में कदम रखते देखना जीवन का पूरा चक्र पूरा होने जैसा लगता है. सिमर, मैंने तुम्हें एक शर्मीली, मां के पीछे छिपने वाली बच्ची से एक आत्मविश्वासी लड़की बनते देखा है, जो अब कैमरे का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सफर आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि तुम मेहनत, ईमानदारी और जिद के दम पर आगे बढ़ोगी, जैसा हमारा परिवार हमेशा करता आया है.

हमारा भाटिया फंडा बस इतना है- दिल लगाकर काम करो और बाकी ब्रह्मांड पर छोड़ दो. मुझे तुम पर बहुत गर्व है. दुनिया अब सिमर भाटिया को देखने वाली है, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से एक स्टार हो. चमकते रहो. जय महादेव.' वहीं अब अक्षय का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सेलेब्स का रिएक्शन

अक्षय कुमार के भावुक संदेश पर कई बॉलीवुड सितारों ने प्रतिक्रिया दी है. हुमा कुरैशी, टिस्का चोपड़ा और निमरत कौर जैसे कलाकारों ने सिमर के नए सफर के लिए शुबकामनाएं दीं. वहीं फैंस भी सिमर के डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिग्गज प्रोड्यूसर एवीएम सरवनन का निधन, अपने जन्मदिन के एक दिन बाद दुनिया को कहा अलविदा

akshay kumar Ikkis Movie Simar Bhatia
Advertisment