दिग्गज प्रोड्यूसर एवीएम सरवनन का निधन, अपने जन्मदिन के एक दिन बाद दुनिया को कहा अलविदा

AVM Saravanan Passed Away: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है. बता दें कि मशहूर निर्माता एवीएम सरवनन का गुरुवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

AVM Saravanan Passed Away: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है. बता दें कि मशहूर निर्माता एवीएम सरवनन का गुरुवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
AVM Saravanan passes away

AVM Saravanan Passed Away

AVM Saravanan Passed Away: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि मशहूर निर्माता एवीएम सरवनन का गुरुवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज से लेकर फैंस तक, सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisment

आज होगा अंतिम संस्कार

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एवीएम सरवनन के पार्थिव शरीर को आज दोपहर 3:30 बजे तक चेन्नई स्थित एवीएम स्टूडियो में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. परिवार, मित्र, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जन्मदिन के एक दिन बाद दुनिया को कहा अलविदा

एवीएम सरवनन का निधन उनके 86वें जन्मदिन के एक दिन बाद हुआ है. वहीं बता दें कि एवीएम सरवनन ने कई एक्सीलेंट फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें- नानुम ओरु पेन, संसारम अधू मिनसारम, मिनसारा कनावु, वेट्टाइकरण, शिवाजी: द बॉस (रजनीकांत) जैसी फ़िल्में शामिल हैं. उनका प्रोडक्शन हाउस लगभग पांच दशकों तक एक्टिव रहा. साल 2010 में उनकी आखिरी फीचर फिल्म रिलीज हुई थी. वहीं वर्तमान में उनका स्टूडियो ओटीटी कंटेंट और विज्ञापनों पर काम कर रहा है.

एवॉर्ड्स और विरासत

एवीएम सरवनन का पूरा नाम सरवनन सूर्या मणि था, लेकिन वो एवीएम सरवनन नाम से ही मशहूर थे. उनका प्रोडक्शन हाउस एवीएम प्रोडक्शंस, जिसे 1945 में उनके पिता ने शुरू किया था, तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है. उन्होंने बतौर निर्माता दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते थे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के फिनाले से पहले घर से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, टुटा ट्रॉफी जितने का सपना

AVM Saravanan Passed Away AVM Saravanan
Advertisment