/newsnation/media/media_files/2025/12/04/bigg-boss-19-6-2025-12-04-11-31-59.jpg)
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 Top 5 Contestants List: ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त को शुरू हुआ था, जिसके बाद अब ये शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. जी हां, साढ़े तीन महीने के रोमांचक सफर के बाद 7 दिसंबर को विनर का नाम घोषित किया जाएगा. फिनाले में केवल चार दिन बचे हैं और टॉप 6 कंटेस्टेंट्स पूरी ताकत से ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटे हुए थे. लेकिन इसी बीच शो से एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन सामने आया है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
मालती चाहर हुईं शो से बेघर
नए प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस ने गार्डन एरिया में घोषणा की कि फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और टॉप 6 में से एक सदस्य का सफर आज ही खत्म होगा. इसके बाद घरवाले नाम लिखकर उन्हें कुएं में डालते हैं. सूत्रों के मुताबिक, दर्शकों से सबसे कम वोट पाने के कारण मालती चाहर एलिमिनेट हो गई हैं. इस एलिमिनेशन के साथ अब शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं.
Top 5 ka door khulne waala hai, lekin ek contestant ko kehna hoga alvida. Aapke hisaab se kaun hoga iss race se bahar? 🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) December 3, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/2ymRNBd6yS
अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच नोक-झोंक
वहीं हालिया एपिसोड में अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच हल्की नोक-झोंक देखने को मिली. वर्कआउट करते वक्त गौरव ने अमाल को आराम करते देखा और उन्हें एक्सरसाइज की सलाह दी. अमाल ने बहाना बनाया तो गौरव ने उन्हें एकता कपूर से मिले एक्टिंग ऑफर की याद दिलाई और फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी.
बाद में अमाल ने फरहाना और मालती के साथ बातचीत में कहा कि गौरव उनकी फिटनेस से ज्यादा इस बात से परेशान हैं कि उन्हें एकता कपूर की तरफ से काम का ऑफर मिला है. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि गौरव अक्सर उन्हें सलाह देते रहते हैं.
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
फिनाले वीक में ‘बिग बॉस ओपन माइक नाइट’ भी आयोजित की गई, जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने मजेदार रोस्ट परफॉर्मेंस दी. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स- फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us