/newsnation/media/media_files/2025/12/04/malaika-arora-and-arbaaz-khan-2025-12-04-09-41-36.jpg)
Malaika Arora and Arbaaz Khan
Malaika Arora On Judging Women: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. साल 1998 में उन्होंने अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद मलाइका कुछ सालों तक अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं, जबकि अरबाज खान ने हाल ही में शूरा खान से दूसरी शादी कर ली है. अब मलाइका ने तलाक और नए रिश्तों को लेकर महिलाओं पर होने वाले जजमेंट पर खुलकर बात की है. उन्होंने बिना अरबाज खान का नाम लिए उन पुरुषों पर भी टिप्पणी की जो अपने से बहुत कम उम्र की लड़कियों से शादी करते हैं.
"महिलाओं को हर बात पर जज किया जाता है"
हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त से बातचीत में कहा कि महिलाओं को हमेशा मजबूत दिखने के लिए कहा जाता है, लेकिन उन्हीं पर सबसे ज्यादा सवाल भी उठाए जाते हैं. उन्होंने कहा, "मेरे जीवन में कई पुरुष बेहतरीन रहे हैं, इसलिए मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. लेकिन समाज का नजरिया महिलाओं को लेकर आज भी बहुत कठोर है."
"अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर कोई पुरुष तलाक ले लेता है, फिर अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी कर लेता है, तो लोग कहते हैं वाह क्या बात है. लेकिन अगर कोई महिला उसी तरह अपनी जिंदगी में आगे बढ़े, तो उससे पूछा जाता है कि उसने ऐसा क्यों किया. उसे समझ नहीं है क्या? ये सोच आज भी समाज में बनी हुई है."
मां की सलाह भी शेयर की
मलाइका ने अपनी मां के साथ हुई बातचीत का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया, "जब मैंने 25 साल की उम्र में शादी का फैसला किया तो मेरी मां हैरान थी. वो कहती थीं जिंदगी को जीयो, उसे समझो, पहले डेट करो, दुनिया देखो. लेकिन मैंने पहले ही लड़के से शादी कर ली जिससे मैं डेट पर गई थी. उन्हें समझ नहीं आता था कि मैंने ये फैसला क्यों लिया." उन्होंने बताया कि उनकी मां हमेशा उन्हें खुलकर जीवन जीने और अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करती थीं.
यह भी पढ़ें: विलेन बनकर किया डेब्यू, कॉमेडी से मिली पहचान, मिक्की माउस जैसे कई कार्टूनों की आवाज रह चुके हैं ये एक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us