/newsnation/media/media_files/2025/12/03/jaaved-jaaferi-2025-12-03-23-43-18.jpg)
Jaaved Jaaferi Photograph: (@jaavedjaaferi)
Bollywood Famous Comedy Actor: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स है, जो सुपरस्टार बनने का सपना लेकर आते हैं. हर कोई लीड एक्टर के तौर पर काम करने के बारे में सोचता है. हालांकि कोई साइड एक्टर, कोई हीरो का दोस्त, तो कोई विलेन के रोल में अपनी पहचान बना लेता है. हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में विलेन बनकर डेब्यू किया था. लेकिन आज लोग उन्हें उनकी कॉमेडी और डांसिंग के लिए जानते हैं. चलिए जानते हैं, क्या है इस हीरो का नाम.
कौन हैं ये एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, एक्टर, जांसर जावेद जाफरी की, जो 4 दिसंबर को अपना 63वां जन्मदिन (Jaaved Jaaferi Birthday) मना रहे हैं. जावेद जाफरी के पिता जगदीप बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन थे और उन्होंने ‘शोले’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया है. वहीं, अपने पिता की ही तरह जावेद भी कॉमेडी कर लोगों को खूब हंसाते हैं.लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जावेद जाफरी ने अपने करियर की शुरुआत विलेन बनकर की थी. साल 1985 में आई फिल्म ‘मेरी जंग’ से उन्होंने इंडस्ट्री में कदन रखा था और इस फिल्म में विलेन का रोल निभाया था.
कॉमेडी, डांसिग से जीता दिल
इसके बाद जावेद को साल 2005 में फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ में बेस्ट कॉमेडी के लिए अवॉर्ड मिला था. साल 2007 में आई ‘धमाल’ में तो उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना ही बना लिया था. इसके अलावा जावेद बेहद अच्छे डांसर भी हैं. उनका फेस डांसिंग शो बूगी वूगी लोगों को बहुत पसंद था. इस शो से कई डांसर्स निकले थे. वहीं, जब एक्टिंग और डांसिंग से बात नहीं बनी तो जावेद ने अपने टैलेंट को खाली नहीं जाने दिया. उन्हें उम्दा आवाज के लिए भी जाना जाता है. वे एक सफल वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी रहे हैं.उन्होंने कई इंटरनेशनल कार्टून्स मेंअपनी आवाज दी है. फिर चाहे वो मिक्की माउस हो या फिर डॉन कारनेज. इसके अलावा takeshi castle में भी जावेद जाफरी ने अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन किया था.
ये भी पढ़ें- विदेशी पति संग गोवा में रहकर करती हैं योग, अब 40 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी ये एक्ट्रेस
ये भी पढ़ें- Kalki 2898 Ad 2: दीपिका की जगह इस एक्ट्रेस को अप्रोच कर रहे मेकर्स, पार्ट 2 में कल्कि को देंगी जन्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us