/newsnation/media/media_files/2025/12/03/aashka-goradia-2025-12-03-22-23-55.jpg)
Aashka Goradia Photograph: (Aashka Goradia (Instagram))
TV Actress Pregnant: मनोरंजन जगत में किसी की शादी हो रही है, तो कोई माता-पिता बन रहा है. अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. ये टीवी एक्ट्रेस और कोई नहीं 'लागी तुझसे लगन', 'कुसुम' और 'नागिन' जैसे शोज में वैम्प का रोल निभा चुकी आशका गोराडिया (Aashka Goradia) हैं. एक्ट्रेस के घर जल्द ही दूसरी बार किलकारी गूंजने वाली है और वो 40 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है.
8वीं सालगिरह पर दी गुड न्यूज
40 की उम्र में दूसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए आशका गोराडिया (Aashka Goradia Pregnancy) बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 8वीं सालगिरह के मौके पर एक बीच थीम वाले पोस्ट में प्रेग्नेंसी अनाउंस की. वीडियो में लिखा है- 'एक और बीच बेबी जल्द ही आने वाला है. हम इंतजार कर रहे हैं, अगले गिफ्ट का जो मई 2026 में आएगा. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'हमारी शादी की 8वीं सालगिरह पर. आप सबके साथ शेयर करने के लिए इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है, वो भी हमारे इस खास दिन पर.'
पति के साथ गोवा में रहती हैं एक्ट्रेस
बता दें, आशका गोराडिया लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं और अपने विदेशी पति ब्रेंट गोबेल के साथ गोवा में रहती हैं. एक्ट्रेस के पति योग करते हैं और एक्ट्रेस भी उनके साथ योग करती है. वहीं, एक्ट्रेस का रेने कॉस्मेटिक्स (Renee Cosmetics) नाम का एक ब्यूटी ब्रांड है, जिसे उन्होंने 2020 में लॉन्च किया था और ये टॉर ब्यूटी ब्रांड्स में से एक हैं. वहीं, बता दें कि आशका ने साल 2023 में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. वहीं, बेटे एलेक्जेंडर के जन्म के 2 साल बाद अब वो दूसरे बेबी का वेलकम करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Kalki 2898 Ad 2: दीपिका की जगह इस एक्ट्रेस को अप्रोच कर रहे मेकर्स, पार्ट 2 में कल्कि को देंगी जन्म
ये भी पढ़ें- 'इंटरनेट अब सच का आईना नहीं', रश्मिका मंदाना ने AI को लेकर जताई चिंता
ये भी पढ़ें- The Family Man 3: मनोज बायपेयी के शो ने बनाया रिकॉर्ड, बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us