'इंटरनेट अब सच का आईना नहीं', रश्मिका मंदाना ने AI को लेकर जताई चिंता

Rashmika Mandanna on AI: रश्मिका मंदाना ने पोस्ट शेयर कर महिलाओं के प्रति चिंता जताई है. एक्ट्रेस ने एआई के हो रहे गलत इस्तेमाल का जिक्र किया.

Rashmika Mandanna on AI: रश्मिका मंदाना ने पोस्ट शेयर कर महिलाओं के प्रति चिंता जताई है. एक्ट्रेस ने एआई के हो रहे गलत इस्तेमाल का जिक्र किया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna Photograph: (Rashmika Mandanna (Instagram))

Rashmika Mandanna on AI: सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी (Artificial Intelligence Technology) का इतना ज्यागा मिस यूज किया जा रहा है कि, सच और झूठ पहचानने में लोगों को मुश्किल हो रही है.  एआई के गलते इस्तेमाल की वजह से कई सेलेब्स को भी डीपफेक फोटो और वीडियोज का शिकार होना पड़ा है.  ऐसे में कई सेलेब्स इसे लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. अब हाल ही में रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर से एआई को लेकर अपनी नराजगी जाहिर की है. 

Advertisment

रश्मिका ने AI को लेकर जताई चिंता

रश्मिका मंदाना ने एक्स पर एक बड़ा पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने AI को लेकर चिंता जताते हुए लिखा- 'जब सच बनाया जा सकता है तो समझदारी सबसे बड़ी सुरक्षा बन जाती है. एआई तरक्की के लिए एक बड़ा माध्यम है. लेकिन अश्लीलता फैलाना और खासतौर पर महिलाओं को टारगेट करने के लिए इसका गलत इस्तेमाल कुछ लोगों की मानसिकता का संकेत देता है. याद रखें, इंटरनेट अब सच का आईना नहीं रहा. यह एक कैनवस है जहां कुछ भी बनाया जा सकता है, इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एक ज्यादा इज्जतदार और तरक्की पसंद समाज बनाने के लिए करें, बल्कि इसके मिस यूज से बचें.'


डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल 

बता दें, दो साल पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ब्रिटिश इंफ्लुएंसर जारा पटेल के चेहरे की जगह एक्ट्रेस का फेस लगाया गया था. वीडियो में महिला के कपड़े कुछ सही नहीं लग रहे थे, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. रश्मिका ने इस लेकर केस भी दर्ज करवाया था और बाद में आरोपी को पकड़ लिया गया था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कहा है कि तो लोग ऐसा करते हैं उन्हें सक्त सजा मिलनी चाहिए. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपकमिंग हफिल्म कॉकटेल की शूटिंग में बिजी चल रही हैं, ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें- The Family Man 3: मनोज बायपेयी के शो ने बनाया रिकॉर्ड, बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की 53वीं सेंचुरी से फूली नहीं समाई पत्नी अनुष्का शर्मा, ऐसे मनाया जश्न

Rashmika Mandanna Ai technology
Advertisment