/newsnation/media/media_files/2025/12/03/the-family-man-3-2025-12-03-19-41-37.jpg)
The Family Man 3 Photograph: (Amazon Prime)
The Family Man 3: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के पहले दो सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं अब इसका तीसरा सीजन भी धमाल मचा रहा है. मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) की ये स्पाई-एक्शन थ्रिलर सीरीज रिलीज के पहले ही हफ्ते में ट्रेंड कर रही हैं. ये सीरीज केवल भारत में ही नहीं बल्कि यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया समेत 35 से ज़्यादा देशों में टॉप 5 में रही. इसी के साथ सने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.
‘द फैमिली मैन’ ने बनाया रिकॉर्ड
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी हिट ओरिजिनल सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' की रिकॉर्ड-तोड़ परफॉर्मेंस का ऐलान किया है. 21 नवंबर को रिलीज हुई इस सीरीज ने स्ट्रीम होते ही पहले हफ्ते में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. ये इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है. 'द फैमिली मैन 3' (The Family Man 3) भारत के 96% पिन कोड तक पहुंच गया है और लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
'द फैमिली मैन सीजन 3' की स्टार कास्ट
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल मधोक ने कहा- 'द फैमिली मैन के लिए दर्शकों का जबरदस्त प्यार और सम्मान इस सीजन की शानदार सफलता में साफ दिखाई देता है.' वहीं, सीरीज के क्रिएटर्स, डायरेक्टर्स और राइटर्स राज और डीके ने कहा- 'द फैमिली मैन को जो लगातार प्यार और सराहना मिलती रही है, उसके लिए हम दिल से आभारी हैं.' शो की कास्ट के बारे में बताए तो इसमें मनोज बाजपेयी, शरीब हाशमी, प्रियमणि, अशलेशा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवन्तरि, गुल पनाग, जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी इस सीजन का हिस्सा रहे.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की 53वीं सेंचुरी से फूली नहीं समाई पत्नी अनुष्का शर्मा, ऐसे मनाया जश्न
ये भी पढ़ें- 2025 के टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में किंग खान के बेटे आर्यन ने बनाई जगह, कई बड़े दिग्गजों को पछाड़ा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us