2025 के टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में किंग खान के बेटे आर्यन ने बनाई जगह, कई बड़े दिग्गजों को पछाड़ा

IMDb Top 10 Directors List: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है और उन्होंने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

IMDb Top 10 Directors List: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है और उन्होंने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Aryan Khan

Aryan Khan Photograph: (Netflix)

IMDb Top 10 Directors List: बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) ने इस साल 2025 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. उन्होंने वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत की. इस सीरीज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और उनके काम की भी लोगों ने काफी तारीफ की. अब आर्यन का उनकी मेहनत का फल भी मिल गया है. जी हां, आर्यन का नाम टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है और उन्होंने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है. 

Advertisment

टॉप 10 में शामिल हुए आर्यन

दरअसल, IMDb की ओर से 2025 के टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसमें आर्यन खान ने भी अपनी जगह बना ली है और वो इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के डायरेक्टर और इकलौते वेब सीरीज निर्देशक हैं, जिन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है. आर्यन खान की ये पहली उपलब्धि है. IMDb की टॉप 10 डायरेक्टर्स के नाम की लिस्ट- 

1. मोहित सूरी फिल्म 'सैयारा'
2. आर्यन खान वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'
3. लोकेश कनकराज फिल्म 'कूली'
4. अनुराग कश्यप फिल्न 'निशानची'
5. पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म 'एल 2 एम्पुरान'
6. आरएस प्रसन्ना फिल्म 'सितारे जमीन पर'
7. अनुराग बसु फिल्म 'मेट्रो इन दिनों'
8. डोमिनिक अरुण फिल्म 'लोका चैप्टर-1 चंद्रा'
9. लक्ष्मण उतेकर फिल्म 'छावा'
10. नीरज घायवान फिल्म 'होमबाउंड' 

कैसी है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’? 

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बात करें तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी. इसकी कहानी आसमान सिंह नाम के एक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्ट्रग्ल करके स्टार्स किड्य के बीच अपनी पहचान बनाता है. लेकिन  उसे एक बड़े सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी से प्यार हो जाता है और यहीं से कहानी नया मोड लेती है. सीरीज में  लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, सहेर बंबा, गौतमी कपूर, रजत बेदी जैसे शानदार स्टार्स नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना संग शादी टलने के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे पलाश मुच्छल, Video वायरल

ये भी पढ़ें- सनी देओल और बॉबी देओल ने गंगा में विसर्जित की धर्मेंद्र की अस्थियां, फुट-फुटकर रोता दिखा 'ही-मैन' का परिवार

shahrukh khan Aryan Khan
Advertisment