/newsnation/media/media_files/2025/12/03/palash-muchhal-2025-12-03-16-14-52.jpg)
palash muchhal/Premanand Ji Photograph: (@premanandguruji9962)
Palash Muchhal visits Premanand Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज को आज कौन नहीं जानता. वृंदावन के विख्यात संत और प्रवचनकर्ता सोशल मीडिया के दौर में घर-घर तक पहुंच गए हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स प्रेमानंद जी के प्रवचन सुनते हैं और उनसे मिलने वृंदावन जाते हैं. शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली से लेकर कई बड़े स्टार्स महाराज के शरण में पहुंचे हैं. अब हाल ही में एक्टर-म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल भी प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे, जिसके बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे पलाश?
पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में पलाश महाराज की सामने हाथ जोड़े बैठे हुए हैं और उन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने सगाई की अंगूठी भी पहनी है और हाथ में उनके मेहंदी भी नजर आ रही है. वीडियो में पलाश के अलावा ढेर सारे भक्त नजर आ रहे हैं. जिनमें से एक ने प्रेमानंद महाराज से प्रेम के अनुभव के बारे में सवाल पूछा और महाराज इसका जवाब देते दिखें. वहीं पलाश मुच्छल भी महाराज को सुनते नजर आए.
कुछ दिनों पहले टली शादी
Palash Muchhal spotted at Premanand Maharaj Ji’s satsang on 2nd December. I’m pretty sure the guy in the mask is him even the mehendi on his hands matches
— Albert (@Albertbhaiii) December 2, 2025
New PR Strategy or what?#PalashMuchhalpic.twitter.com/3MEKn3dxFi
बता दें, पलाश की क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) संग शादी होने वाली थी, दोनों की हल्दी, मेहंदी और संगीत का फंक्शन भी हो गया था. लेकिन शादी के दिन सुबह ही खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत की वजह से शादी टल गई. वहीं, बाद में पलाश पर स्मृति को धोखा देने का आरोप लगा. पलाश का नाम कभी कोरियोग्राफर तो कभी अनजान महिलाओं के साथ जोड़ा जा रहा है. इन सब अफवाहों के बीच ही पलाश महाराज से मिलने पहुंचे है. वहीं, दूसरी ओर पलाश की मां ने दावा किया था कि जल्द ही स्मृति उनके घर की बहू बनेंगी और शादी होगी.
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज से मिले रैपर बादशाह, प्यार, सत्य और रिश्तों को लेकर पूछा ये सवाल
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज से शिल्पा शेट्टी के पति ने कही ऐसी बात, सुनकर एक्ट्रेस का बन गया मुंह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us