/newsnation/media/media_files/2025/08/14/shilpa-shetty-raj-kundra-premanand-maharaj-2025-08-14-14-46-35.jpg)
Shilpa Shetty-Raj Kundra-Premanand Maharaj Photograph: (Youtube @BhajanMarg)
Shilpa Shetty-Raj Kundra Visit Premanand Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज को आज कौन नहीं जानता. वृंदावन के विख्यात संत और प्रवचनकर्ता सोशल मीडिया के दौर में घर-घर तक पहुंच गए हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स प्रेमानंद जी के प्रवचन सुनते हैं और उनसे मिलने वृंदावन जाते हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्र के साथ महाराज के शरण में पहुंची. इस दौरान राज ने महाराज से कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. यहां तक कि शिल्पा का भी मुंह बन गया था.
महाराज ने किया शिल्पा-राज का मार्गदर्श
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्र हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज से वृंदावन में मिले. यहां महाराज ने कपल को जीवन जीने की कला सिखाई और उनका मार्गदर्शन किया. वहीं, महाराज ने दोनों को नशा न करने की सलाह भी दी. इस दौरान शिल्पा ने महाराज से पूछा कि राधा जाप कैसे करना चाहिए. तो महाराज ने उन्हें मार्गदर्शन दिखाया. इसी दौरान बातचीत में महाराज प्रेमानंद ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां फेल हैं, वो 10 साल से इससे जूझ रहे हैं और भगवान उन्हें कभी भी बुला सकते हैं, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस चीज का डर नहीं है. लेकिन इसके बाद राज ने जो कहा, वो सुनकर शिल्पा का मुंह बन गया.
राज ने महाराज से कही ये बात
महाराज की किडनी फेल वाली बात सुनकर राज कुंद्र ने कहा- 'आप इतने पॉपुलर हैं, जब भी मन में कोई सवाल आता है, आपके वीडियो के जरिए अगले ही दिन उसका जवाब मिल जाता है. आप सबकी इंस्पिरेशन हैं. आप इतने मददगार हैं. मैं जानता हूं आपकी तकलीफ को, मैं अगर कभी आपके काम आ पाऊं तो मेरी एक किडनी आपके नाम.' राज की ये बात सुनकर शिल्पा भी चौंक जाती हैं और उनका मुंह बन जाता है, हालांकि प्रेमानंद महाराज राज से कहते हैं-'नहीं, बस आप स्वस्थ रहे मेरे लिए इतना बहुत है. जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा ये किडनी हमको ले नहीं जाएगी. फिर जब बुलावा आता है तो सबको जाना ही पड़ता है. लेकिन आपका ये सदभाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं.'
ये भी पढ़ें- 'कुत्ते' पर बनी वो फिल्म, जिसे देखकर सीएम भी थे रो पड़े, दिखाती है इंसान और जानवर के रिश्ते की कहानी