'कुत्ते' पर बनी वो फिल्म, जिसे देखकर सीएम भी थे रो पड़े, दिखाती है इंसान और जानवर के रिश्ते की कहानी

Movie Based on Dog: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरे देश में बहस छिड़ गई है. ऐसे में हम आपको कुत्ते पर बनी ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जो आपको बेहद इमोशनल कर देगी.

Movie Based on Dog: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरे देश में बहस छिड़ गई है. ऐसे में हम आपको कुत्ते पर बनी ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जो आपको बेहद इमोशनल कर देगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Charlie 777

Charlie 777 Photograph: (Social Media)

Movie Based on Dog: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को हटाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद से पूरे देश में बहस छिड़ गई है. तमाम डॉग और एनिमल लवर्स ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस आदेश पर नाराजगी जताई और इसे वापस लेने की मांग की है. इन सबके बीच हम आपको कुत्ते पर बनी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही इमोशनल है. यहां तक की कर्नाटक के पूर्व सीएम ने जब इस फिल्म को देखा था तो वो भी फूट-फूटकर रोने लगे थे. चलिए जानते हैं, क्या है इस फिल्म का नाम और इसे ओटीटी पर कहां देख सकते हैं. 

Advertisment

क्या है इस फिल्म का नाम? 

हम बात कर रहे हैं, साल 2022 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म  777 चार्ली (777 Charlie) की. जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया या था. फिल्म‌ में रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में एक जानवर और इंसान के बीच के रिश्ते को दर्शाया गया है. फिल्म में  रक्षित शेट्टी जो धर्मा के रोल में नजर आ रहे है, वो बेहद ही अहंकारी दिखाया गया है, और वो दुनिया से कटकर रहता है. फिर उसकी जिंदगी में चार्ली नाम के कुत्ते की एंट्री होती है, जो उसकी जिंदगी बदल देता है. 

बेहद इमोशनल है ये फिल्म

फिल्म 777 चार्ली में कई ऐसे दृश्य है जो आपकी आंखों में आंसू ले आएंगे. धर्मा को चार्ली फिर से जीना सिखाता है. लेकिन अचानक एक दिन चार्ली के बारे में उसे ऐसी बात पता चलती है जो उसे तोड़ देती है. फिर जो होता है वो बेहद ही इमोशनल कर देना वाला है.

जैसे कुत्‍ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. तो उसकी वफादारी को इस फिल्म में बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया है. बता दें, 777 चार्ली देखकर कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई फूट फूटकर रोते नजर आए थे, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और जियो सिनेमा में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मनोज कुमार की वो देशभक्ति फिल्म, जिसने 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में किया राज, कमाए थे करोड़ों रुपये

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi stray dogs News stray dog dog movie Dog 777 Charlie Movie 777 charlie
Advertisment