मनोज कुमार की वो देशभक्ति फिल्म, जिसने 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में किया राज, कमाए थे करोड़ों रुपये

Manoj Kumar Patriotic Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज कुमार की वो देशभक्ति फिल्म, जिसने 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में राज किया था. चलिए जानते हैं इसके बारे में-

Manoj Kumar Patriotic Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज कुमार की वो देशभक्ति फिल्म, जिसने 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में राज किया था. चलिए जानते हैं इसके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Manoj Kumar (1)

Manoj Kumar Photograph: (Social Media)

Manoj Kumar Patriotic Movie: 15 अगस्त को देश 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) मनाने जा रहा है. ऐसे में हर कोई आजादी का जश्न मनाने की तैयारी में जुटा है. इस दिन कुछ लोग बाहर घूमने जाते हैं तो कुछ घर में बैठकर देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखते हैं. बॉलीवुड में देशभक्ति पर दर्जनों फिल्में बनी हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर लोगों ने खूब पसंद किया है. लेकिन हम आपको 54 साल पहले आई मनोज कुमार (Manoj Kumar) की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में जमी रही थी और छप्परफाड़ कमाई की थी. 

क्या है इस फिल्म का नाम? 

Advertisment

बता दें, मनोज कुमार फिल्म जगत का वो नाम थे, जिन्होंने इंडस्ट्री में देशभक्ति जॉनर की मूवीज का ट्रेंड शुरू किया था. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक दशभक्ति फिल्मों में काम किया.  जिसके चलते वह भारत कुमार के नाम से भी मशहूर थे. मनोज कुमार की फिल्मों की लिस्ट में से उनकी सबसे बड़ी भूमिका 1970 में आई पूरब और पश्चिम (Purab Aur Pachhim) मूवी ने निभाई. ये देशभक्ति फिल्म 50 हफ्तों से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में चलती रही थी. 
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार,  23 साल तक पूरब और पश्चिम का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था. फिर 1994 में सलमान खान की 'हम आपके हैं कौन ने' ये रिकॉर्ड तोड़ा था.

Purab Aur Pachhim
Purab Aur Pachhim Photograph: (Social Media)

फिल्म ने की करोड़ों की कमाई

देशभक्ति फिल्म पूरब और पश्चिम की कहानी की बात करें तो ये  1942 में भारत छोड़ों आंदोलन पर बनाई गई थी. इसमें एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी की कहानी देखने को मिली थी, जिसे धोखा मिलता है और वह मारा जाता है. उसका बेटा भारत पढ़ने के लिए विदेश जाता है और वहां जाकर अपने देश का गुणगान करता है. लेकिन इस दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म 1970 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल थी. इस फिल्म का बजट 1 करोड़ था और उस समय फिल्म ने करीब 4.75 करोड़ की कमाई की थी. बता दें, इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  15 अगस्त का हफ्ता होगा एक्शन और सस्पेंस से भरा, OTT और थिएटर्स पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Manoj Kumar Manoj Kumar Films Bollywood Movie मनोरंजन न्यूज़ Independence Day 2025 purab aur paschim
Advertisment