/newsnation/media/media_files/2025/08/13/bollywood-films-2025-08-13-09-29-54.jpg)
Bollywood Films Photograph: (Social Media)
Ott-Theater Releases This Week: फिल्मी लवर्स के लिए हर हफ्ते नई फिल्मों का तांता लगता है. ओटीटी हो या फिर थिएटर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती है. इस हफ्ता स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) पड़ रहा है, ऐसे में 13 से 17 अगस्त के बीच कई फिल्में और सीरीज ओटीटी और थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं. चलिए देखते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.
सारे जहां से अच्छा (Saare Jahan Se Accha)
फिल्म सारे जहां से अच्छा13 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है. फिल्म की कहानी इंडियन जासूस विष्णु शंकर और आईएसआई एजेंट मुर्तजा मालिक के इर्द–गिर्द घूमती है. फिल्म में प्रतीक गांधी लीड रोल में है. इसे आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
तेहरान (Tehran)
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम, नीरू बाजवा और मानुषी चिल्लर की फिल्म तेहरान भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 2012 में दिल्ली में इजरायली एंबेसी के पास हुए बम धमाके पर आधारित है, इसे आर 14 अगस्त से जी 5 पर देख पाएंगे.
अंधेरा (Andhera)
प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापत और करणवीर मल्होत्रा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर, हॉरर सीरीज को भी आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये 14 अगस्त को स्ट्रीम की जाएगी. सीरीज में आपको काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
कोर्ट कचहरी (Court Kacheri)
कॉमेडी सीरीज में आशीष वर्मा और पवन मल्होत्रा लीड रोल में हैं. ये सीरीज भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप 13 अगस्त से सोनी लिव पर देख सकते हैं.
थिएट्रीकल रिलीज (Theatrical Release)
वॉर 2 (War 2)
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर वॉर 2 थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. 15 अगस्त के मौके पर ये फिल्म को 14 अगस्त से लोग सिनेमाघरों में देख पाएंगे.
कुली (Coolie)
मेगास्टार रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज और बॉलीवुड स्टार आमिर खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म कुली सिनेमाघरों में ऋतिक और एनटीआर की वॉर 2 से भिड़ने वाली है. ये फिल्म भी 14 अगस्त को थिएटर पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- 50 साल से लापता थी एक्ट्रेस नाजिमा, मौत की उड़ी थी अफवाह, अब 77 की उम्र में ली अंतिम सांस