/newsnation/media/media_files/2025/08/13/nazima-2025-08-13-08-55-11.jpg)
Nazima Death Photograph: (Social Media)
Nazima Death: 60-70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नाजिमा का निधन हो गया है. उन्होंने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने अंतिम दिन दो बेटों के साथ दादर में बिताए. दिग्गज एक्ट्रेस की चचेरी बहन जरीन बाबू ने इस दुखद खबर की सूचना शेयर की. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका निधन 11 अगस्त को हो गया था. बता दें, नाजिमा को लगभग सभी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में देखा गया, उन्होंने अधिकतर फिल्मों में एक्टर या फिर एक्ट्रेस की बहन का किरदार निभाया. जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड की 'रेसिडेंट सिस्टर' के नाम से जाना जाता था.
अचानक हो गई थी गायब
नाजिमा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 1954 में उन्होंने फिल्म 'बिराज बहू' में बाल कलाकार का किरदार निभाया था. इसके बाद साल 1958 में वह 'प्रिंसेस साबा' में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं थी और फिर साल 1961 में उन्हें 'उमर कैद' में देखा गया था. नाजिमा को 1964 में प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म जिद्दी से पहचान मिली थी. 'दो बीघा जमीन' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने रोल से खूब वाहवाही लूटी थी. नाजिमा ने ज्यादार फिल्मों में बहन का किरदार निभाया और सबसे ज्यादा रेप सीन्स भी किए. लेकिन फिर साल 1975 के दौरान नाजिमा अचानक पर्दे से लापता हो गईं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/13/nazima-1-2025-08-13-09-12-23.jpg)
मौत की उड़ी थी अफवाह
जब नाजिमा 27 साल की थी, तो उनके निधन की खबरें उड़ने लगी. कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस कैंसर की चपेट में आ गई थी और उनका निधन हो गया. हालांकि तबस्सुम टॉकीज के एपिसोड में तबस्सुम ने नाजिमा के जीवित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस ने नेवी में कैप्टन रहे अर्शुल रहमान से शादी की और उनके दो बच्चे हैं. साल 2018 में एक्ट्रेस के पति के निधन की खबर आई थी. हालांकि नाजिमा को लेकर तब भी कोई खबर नहीं आई. 50 साल से एक्ट्रेस गुमनामी में जी रही थी और अब 77 साल की उम्र में वो दुनिया को छोड़ चली गई.
ये भी पढ़ें- बीमार पति को छोड़कर घर से भागी, फिर बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, तो डिप्रेशन में चली गई थी ये एक्ट्रेस