बीमार पति को छोड़कर घर से भागी, फिर बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, तो डिप्रेशन में चली गई थी ये एक्ट्रेस

TV Actress Life Story: टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस की लव लाइफ काफी खराब रही है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने पहली शादी में दर्द झेला और फिर बॉयफ्रेंड ने भी धोखा दे दिया.

TV Actress Life Story: टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस की लव लाइफ काफी खराब रही है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने पहली शादी में दर्द झेला और फिर बॉयफ्रेंड ने भी धोखा दे दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kamya Punjabi

TV ACTRESS Photograph: (INSTAGRAM)

TV Actress Life Story: टीवी से लेकर फिल्मों में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिनकी लव लाइफ खराब रही है. हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो टीवी में विलेन के लिए मशहूर हैं. उन्होंने हिट टीवी सीरियल से लेकर कई रियलिटी शो में भी काम किया है. लेकिन पर्सनल लाइफ में इस एक्ट्रेस ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इन्होंने ना सिर्फ  प्यार में धोखा खाया, बल्कि पहली शादी टूटने का दर्द भी झेला है. चलिए जानते हैं, कौन ये एक्ट्रेस?

क्या है इस एक्ट्रेस का नाम? 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, टीवी की पॉपलुर वैम्प यानी काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) की जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस 13 अगस्त को अपना 46वां जन्मदिन (Kamya Punjabi Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने 'श्श्श्श्..कोई है' में देखा गया था.  इसके बाद उन्हें कई शोज में देखा गया. लेकिन काम्या को पॉपुलैरिटी मिली 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में सिंदूरा की नेगेटिव रोल से मिली थी. 

बीमार पति को छोड़कर घर से भागी

बता दें, काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बंटी नेगी (Benti Negi) से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी आरा भी है. लेकिन शादी के एक साल बाद ही काम्या और बंटी के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई थी. इसके बाद 10 साल तक एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को झेला और फिर साल 2013 में उन्होंने बंटी से तलाक ले लिया. काम्या ने खुद अपनी पहली शादी के बारे में बताया था कि वो इससे बहुत परेशान हो गई थी और एक गिन उनके पहले पति बीमार थे, तब वह पति को छोड़कर घर से भाग गई थीं.

बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा

पहली शादी टूटने के बाद काम्या की जिंदगी में टीवी एक्टर करण पटेल की एंट्री हुई थी. दोनों ने करीब 4 साल तक डेट किया था. लेकिन यहां भी एक्ट्रेस प्यार में बदकिस्मत रहीं. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण पटेल ने काम्या को धोखा दिया था. इस धोखे से एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं.  काम्या को इस प्यार से आगे बढ़ने में काफी वक्त लगा था. हालांकि इतना दुख झेलने के बाद काम्या पंजाबी को 41 साल की उम्र में सच्चा प्यार मिला. एक्ट्रेस ने साल 2020 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन शलभ दांग से दूसरी शादी की और वो अब खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.

ये भी पढ़ें- समंदर किनारे बसा है 'War 2' एक्टर ऋतिक रोशन का आलीशान घर, अंदर से है ऐसा दिखता

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi kamya punjabi kamya punjabi instagram मनोरंजन न्यूज़ kamya punjabi birthday
Advertisment