/newsnation/media/media_files/2025/12/03/sunny-deol-and-bobby-deol-immersed-dharmendra-ashes-in-ganges-2025-12-03-14-57-50.jpg)
Dharmendra Asthi Visarjan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को करीब दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनकी कमी आज भी हर दिल में गूंज रही है. वहीं बुधवार 3 दिसंबर 2025 को उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे और धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन गंगा में विधि-विधान से किया गया.
गोपनीयता के साथ हुई थी अंतिम यात्रा
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों को हरिद्वार के पवित्र घाटों में विसर्जित करने की प्रक्रिया बेहद निजी और शांतिपूर्ण तरीके से निभाई गई. सनी और बॉबी देओल के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, पर उनका यह निजी कार्यक्रम मीडिया से दूर रखा गया. गंगा में अस्थियां प्रवाहित करते हुए देओल परिवार भावुक दिखा. फोटो और वीडियो में, सनी–बॉबी दोनों ही आंखों में आंसू लिए एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए. साथ ही उनके पोते भी इस क्षण में मौजूद थे, उन्होंने भी अपने दादा को आखिरी श्रद्धांजलि दी.
गुस्से में सनी देओल ने छीना पापराजी का कैमरा
हालांकि, इस भावुक मौके पर एक अजीब घटना भी सामने आई, जब एक वीडियो में सनी देओल अपने परिवार को कैप्चर कर रहे पापराजी पर भड़क गए और गुस्से में आकर एक पापराजी का कैमरा तक छीन लिया. रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल के मैनेजर ने बताया कि अस्थि विसर्जन सुबह 9:30 बजे हुआ, जिसके बाद पूरा परिवार पीलीभीत होटल पहुंचा और वहां पीछे बने घाट पर स्नान किया. करण देओल ही पवन हंस श्मशान घाट से दादा धर्मेंद्र की अस्थियां लेने पहुंचे थे.
#SunnyDeol's fiery message to the paparazzi😡 A powerful moment that shows where his priorities lie🙏
— Mr Prabh Deol (@Movie_flix1) December 3, 2025
Have you guys sold your shame?
" पैसे चाहिए तेरे को कितने पैसे चाहिए "
Sunny's anger is totally justified, Some time celebrities just need to be human 😞
Respect the family… pic.twitter.com/q9mUZmVDIP
ये भी पढ़ें: दुल्हन बनने वाली हैं कृति सेनन की छोटी बहन बहन नुपूर, इस दिन बजेगी घर में शहनाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us