सनी देओल और बॉबी देओल ने गंगा में विसर्जित की धर्मेंद्र की अस्थियां, फुट-फुटकर रोता दिखा 'ही-मैन' का परिवार

Dharmendra Asthi Visarjan: सनी देओल और बॉबी देओल ने धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

Dharmendra Asthi Visarjan: सनी देओल और बॉबी देओल ने धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunny Deol and Bobby Deol immersed Dharmendra ashes in Ganges

Dharmendra Asthi Visarjan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को करीब दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनकी कमी आज भी हर दिल में गूंज रही है. वहीं बुधवार 3 दिसंबर 2025 को उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे और धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन गंगा में विधि-विधान से किया गया.

Advertisment

गोपनीयता के साथ हुई थी अंतिम यात्रा

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों को हरिद्वार के पवित्र घाटों में विसर्जित करने की प्रक्रिया बेहद निजी और शांतिपूर्ण तरीके से निभाई गई. सनी और बॉबी देओल के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, पर उनका यह निजी कार्यक्रम मीडिया से दूर रखा गया. गंगा में अस्थ‍ियां प्रवाहित करते हुए देओल परिवार भावुक दिखा. फोटो और वीडियो में, सनी–बॉबी दोनों ही आंखों में आंसू लिए एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए. साथ ही उनके पोते भी इस क्षण में मौजूद थे, उन्होंने भी अपने दादा को आखिरी श्रद्धांजलि दी.

गुस्से में सनी देओल ने छीना पापराजी का कैमरा

हालांकि, इस भावुक मौके पर एक अजीब घटना भी सामने आई, जब एक वीडियो में सनी देओल अपने परिवार को कैप्चर कर रहे पापराजी पर भड़क गए और गुस्से में आकर एक पापराजी का कैमरा तक छीन लिया. रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल के मैनेजर ने बताया कि अस्थि विसर्जन सुबह 9:30 बजे हुआ, जिसके बाद पूरा परिवार पीलीभीत होटल पहुंचा और वहां पीछे बने घाट पर स्नान किया. करण देओल ही पवन हंस श्मशान घाट से दादा धर्मेंद्र की अस्थियां लेने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: दुल्हन बनने वाली हैं कृति सेनन की छोटी बहन बहन नुपूर, इस दिन बजेगी घर में शहनाई

Bobby Deol Sunny Deol Dharmendra Dharmendra Asthi Visarjan
Advertisment