दुल्हन बनने वाली हैं कृति सेनन की छोटी बहन नुपूर, इस दिन बजेगी घर में शहनाई

Kriti Sanon Sister Nupur Wedding: कृति सेनन की बहन और सिंगर-एक्ट्रेस नुपूर सेनन जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. खबर है कि नुपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन संग सात फेरे लेने वाली हैं.

Kriti Sanon Sister Nupur Wedding: कृति सेनन की बहन और सिंगर-एक्ट्रेस नुपूर सेनन जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. खबर है कि नुपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन संग सात फेरे लेने वाली हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kriti Sanon Sister Nupur Wedding

Kriti Sanon Sister Nupur Wedding

Kriti Sanon Sister Nupur Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन और सिंगर-एक्ट्रेस नुपूर सेनन जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन संग जनवरी 2026 में शादी करने की तैयारी में हैं. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वेन्यू पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. तो चलिए आपको भी सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में होगी भव्य शादी

‘बॉलीवुड बबल’ की रिपोर्ट के अनुसार, नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 8-9 जनवरी 2026 को उदयपुर के लग्जीरियस फेयरमोंट पैलेस में होने की संभावना है. ये एक ग्रैंड और स्टार-स्टडेड वेडिंग होगी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं खबरों के मुताबिक, उदयपुर में 8 जनवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म तो, 9 जनवरी को पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाजों के साथ शादी बताई जा रही है. 

नुपूर का करियर और लोकप्रियता

नुपूर सेनन को गाने ‘फिलहाल’ के जरिए पहचान मिली थी, जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. यह गाना बी प्राक ने गाया था और रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था. वहीं स्टेबिन बेन भी अपने पॉपुलर ट्रैक्स जैसे ‘मेरा महबूब’, ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’, और ‘बारिश’ के लिए जाने जाते हैं.

बता दें कि नुपूर और स्टेबिन लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वहीं उनकी केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं.

कृति सेनन का करियर

वहीं बात करें, नुपूर की बहन कृति सेनन की तो आज वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. कृति को फिल्म ‘मिमी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा, हाल ही में वो धनुष के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आईं, जो थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें: किसे मिलेगी धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति? सनी देओल ने वसीयत को लेकर दिया बड़ा बयान

Kriti Sanon nupur sanon Nupur Sanon Wedding
Advertisment