किसे मिलेगी धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति? सनी देओल ने वसीयत को लेकर दिया बड़ा बयान

Dharmendra Property Distribution: धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि उनकी करोड़ों की संपत्ति किसे मिलेगी? ऐसे में अब सनी देओल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

Dharmendra Property Distribution: धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि उनकी करोड़ों की संपत्ति किसे मिलेगी? ऐसे में अब सनी देओल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dharmendra Property Distribution

Dharmendra Property Distribution: सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन को एक हफ्ते से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन उनके परिवार और फैंस का दुख अभी भी कम नहीं हुआ है. जी हां, धर्मेंद्र न केवल बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर थे, बल्कि एक्टर करीब 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक भी थे. उनके जाने के बाद अब उनकी वसीयत और संपत्ति के बंटवारे को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

Advertisment

धर्मेंद्र के दो परिवार 

जैसा कि सभी जानते हैं धर्मेंद्र के दो परिवार थे- पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चे सनी, बॉबी, अजिता और विजेता. इसके अलावा उनकी दूसरी पत्नी-हेमा मालिनी और उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल. इतना ही नहीं, धर्मेंद्र के कुल 13 पोते-पोतियां भी हैं. 

सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां धर्मेंद्र की आयोजित प्रार्थना सभा प्रेयर मीट में शामिल नहीं हुईं. उन्होंने अपने घर पर अलग से प्रेयर मीट रखी थी. इसी बीच ये सवाल उठने लगे थे कि क्या ईशा और अहाना को धर्मेंद्र की संपत्ति में हिस्सा मिलेगा या नहीं? रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सनी देओल ने स्पष्ट किया है कि ईशा और अहाना देओल को उनका पूरा हिस्सा दिया जाएगा.

सूत्र ने कहा, 'सनी, बॉबी और ईशा, अहाना के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं है. यह सब अफवाहें हैं. न कोई ड्रामा होगा, न कोई लड़ाई. परिवार एकजुट है.' सूत्र ने आगे कहा, 'सनी अपने पिता की इच्छा का सम्मान करेंगे. धर्मेंद्र चाहते थे कि उनके सभी बच्चों को बराबर का हक मिले. ईशा और अहाना हमेशा परिवार का हिस्सा रहेंगी.'

5 करोड़ की पुश्तैनी जमीन धर्मेंद्र ने किसे दी?

धर्मेंद्र को अपने पिता के गांव डांगो से बहुत लगाव था. वहां उनकी लगभग 2.5 एकड़ पुश्तैनी जमीन थी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र के पिता ने उनसे कहा था कि वो इस जमीन की जिम्मेदारी संभालें. इसी वादे को निभाते हुए धर्मेंद्र ने यह जमीन अपने चाचा के बच्चों के नाम कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके चचेरे भाई के बेटे बूटा सिंह, जो लुधियाना की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं,उन्हीं के नाम धर्मेंद्र ने यह जमीन कर दी थी. इस जमीन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जाती है.

धर्मेंद्र की नेट वर्थ और संपत्तियां

धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 400-450 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. इसमें मुंबई का आलीशान बंगला, लोनावला का करीब 100 एकड़ में फैला फार्महाउस, जिसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये  है. लोनावला स्थित फार्महाउस में 30 कॉटेज वाले एक लक्ज़री रिसॉर्ट बनाने की योजना भी चल रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र की पूरी संपत्ति उनके छहों बच्चों में बराबर बांटने की योजना थी.

धर्मंद्र ने प्रोडक्शन हाउस में भी पैसा लगाया और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया. गौर करने वाली बात है कि धर्मेंद्र ने साल 2022 में ‘ गरम धरम ढाबा ‘ नाम से होटल बिजनेस में भी कदम रखा था. कुछ समय बाद उन्होंने करनाल हाईवे पर ‘ही-मैन’ नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला.

ये भी पढ़ें: 30 घंटे लेबर पेन में रही पत्नी को देख डर गए थे Vikrant Massey, एक्टर ने याद किया वो मंजर

Sunny Deol Dharmendra dharmendra net worth
Advertisment