/newsnation/media/media_files/2025/12/03/vikrant-massey-on-son-delivery-2025-12-03-11-58-23.jpg)
Vikrant Massey On Son Delivery
Vikrant Massey On Son Delivery: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग से हमेशा दर्शकों को प्रभावित किया है. वहीं बीते साल 2024 में एक्टर ने पत्नी शीतल ठाकुर के साथ बेटे वरदान का स्वागत किया था. अब उन्होंने पहली बार उस वक्त को याद किया है जब उनकी पत्नी बेटे को जन्म देने वाली थीं. वो अनुभव उनकी ज़िंदगी का सबसे खास पल था, लेकिन दर्द से तड़पती पत्नी को देखकर वोह अंदर से डर गए थे. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
30 घंटे लेबर पेन में थीं विक्रांत की पत्नी
रणवीर इलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत ने पिता बनने की अपनी जर्नी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि पिता बनने की तुलना में मां की भूमिका कहीं अधिक महत्वपूर्ण और कठिन होती है. उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी पत्नी लगातार 30 घंटे लेबर पेन में थीं और वह कुछ भी मदद नहीं कर पा रहे थे.
‘हमेशा परिवार बनाना चाहता था’
रणवीर इलाहाबादिया के साथ इंटरव्यू में बातचीत के दौरान विक्रांत ने ये भी बताया कि वह हमेशा एक परिवार बनाना चाहते थे, हालांकि लंबे रिश्तों में बंधने से पहले उन्हें झिझक होती थी. शादी को उन्होंने लगातार चलने वाला काम बताया, जिसमें दोनों पार्टनर्स को हर संभव ऊर्जा और प्रयास लगाना होता है.
‘औरतें बहुत कुछ सहती हैं’
शीतल की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए विक्रांत बोले, 'नौ महीनों तक उसे देखना एक बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस था, जबकि मैं उसे 10 साल से जानता हूं. उसका पेट दिन-ब-दिन बढ़ते देखना भावुक कर देने वाला था. मुझे लगता है कि उसने लगभग 30 घंटे लेबर पेन झेला. औरतें बहुत कुछ सहती हैं. मर्द चाहे जितना कर लें, लेकिन महिलाओं के सामने कम ही हैं.'
ये भी पढ़ें: विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचीं Dharmendra की अस्थियां, शामिल होगा पूरा परिवार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us