/newsnation/media/media_files/2025/12/03/dharmendra-asthi-visarjan-2025-12-03-11-25-34.jpg)
Dharmendra Asthi Visarjan
Dharmendra Asthi Visarjan: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन के 9 दिन बाद उनकी अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार (उत्तराखंड) में किया जाएगा. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके दोनों बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और परिवार के अन्य सदस्य हरिद्वार पहुंच चुके हैं और फिलहाल एक होटल में ठहरे हुए हैं. बता दें कि 2 दिसंबर को वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन होना था, लेकिन इसे अब 3 दिसंबर के लिए टाल दिया गया है.
24 नवंबर को निधन
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और घर पर ही इलाज जारी रहा, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका. वहीं सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार के वीआईपी घाट पर किया जाएगा. परिवार इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए हुए है.
हेमा मालिनी ने बताई अंतिम दर्शन न कराने की वजह
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को परिवार ने पूरी तरह निजी रखा. फैंस और आम लोगों को अंतिम दर्शन का अवसर नहीं मिला. इस पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने बताया कि अंतिम दिनों में धर्मेंद्र की हालत बेहद कष्टदायक थी और वह कभी नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें कमजोर या बीमार अवस्था में देखें. वो हमेशा गरिमापूर्ण विदाई के इच्छुक थे.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र आखिरी बार 2024 में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दिखाई दिए थे. उन्होंने अपनी एक और फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग भी पूरी कर ली थी, जिसमें अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 पर रिलीज होगी और इसी में फैंस उन्हें आखिरी बार पर्दे पर देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: स्मृति-पलाश की शादी की खबरों पर लगा ब्रेक, भाई श्रवण ने डेट को लेकर किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us