स्मृति-पलाश की शादी की खबरों पर लगा ब्रेक, भाई श्रवण ने डेट को लेकर किया खुलासा

Smriti Mandhana Brother On New wedding Date: पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कई अफवाहें चल रही है. ऐसे में अब दुल्हन यानी स्मृति के भाई श्रवण ने एक इंटरव्यू में शादी की डेट को लेकर कुछ बात कही है.

Smriti Mandhana Brother On New wedding Date: पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कई अफवाहें चल रही है. ऐसे में अब दुल्हन यानी स्मृति के भाई श्रवण ने एक इंटरव्यू में शादी की डेट को लेकर कुछ बात कही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
palash muchhal smriti mandhana New December wedding date brother Shravan break silence

Smriti Mandhana / Palash Muchhal

Smriti Mandhana Brother On New wedding Date:पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कई अफवाहें चल रही है. कभी स्मृति और पलाश के रिश्ते को लेकर तो कभी शादी डेट को लेकर. ऐसे में अब दुल्हन यानी स्मृति के भाई श्रवण ने एक इंटरव्यू में शादी की डेट को लेकर कुछ बात कही है. तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं श्रवण ने शादी की नई तारीख को लेकर क्या कहा.

Advertisment

स्मृति के भाई ने डेट को लेकर कही ये बात 

पीछे कुछ समय से, सोशल मीडिया पर स्मृति और पलाश की शादी की डेट को लेकर खबर चल रही थी. जी हां, खबरों के मुताबिक स्मृति-पलाश की शादी की नई तारीख 7 दिसंबर बताई जा रही थी. वहीं अब इस सबके बीच स्मृति के भाई श्रवण मंधाना सामने आकर डेट को लेकर अपडेट दी है और कहा है कि ये गलत बताया जा रहा है. श्रवण ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि, "मुझे इन तारीखों का कोई अंदाजा नहीं है. अभी तक शादी टली हुई है. नई तारीख की बात पूरी तरह अफवाह है."

इस तरह किया था प्रपोज 

पलाश मुछाल ने स्मृति मंदना को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रपोज किया था. ये वहीं जगह था जहां उन्होंने वर्ल्ड कप जीता था. ये प्रपोजल नवंबर 2025 में हुआ और पूरी तरह से सरप्राइज था स्मृति के लिए. स्मृति को आंखों पर पट्टी बांधकर पिच तक लाया गया, और फिर पलाश एक घुटने पर बैठकर रिंग और गुलाब लेकर सामने आ गए. जिसके तस्वीर कपल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

ये भी पढ़ें: एक लाख तक की साड़ी पहनती हैं तान्या मित्तल, स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर की डिजाइनर ने किया खुलासा

Smriti Mandhana
Advertisment