एक लाख तक की साड़ी पहनती हैं तान्या मित्तल, स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर की डिजाइनर ने किया खुलासा

Tanya Mittal Designer On Her Saree: तान्या मित्तल अपनी पर्सनैलिटी और स्टाइल से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. जी हां, एक फिर अपनी साड़ी को लेकर चर्चा का विषय बन गई है.

Tanya Mittal Designer On Her Saree: तान्या मित्तल अपनी पर्सनैलिटी और स्टाइल से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. जी हां, एक फिर अपनी साड़ी को लेकर चर्चा का विषय बन गई है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg boss 19 contestant Tanya Mittal designer Riddhima Sharma reveal her saree making cost

Tanya Mittal / Riddhima Sharma Photograph: (Instagram / Filmygyan)

Tanya Mittal Designer On Her Saree: बिग बॉस 19(Bigg Boss 19) का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे घर में माहौल और सोशल मीडिया पर चर्चा दोनों ही तेज़ हो रहे हैं, लेकिन इस पूरे सीजन में जिस एक नाम ने बिना किसी लड़ाई-झगड़े, सिर्फ अपनी पर्सनैलिटी और स्टाइल से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो है तान्या मित्तल का नाम. शो में तान्या की एंट्री किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं थी. वहीं, अब तान्या मित्तल की डिजाइनर ने उनकी साड़ी को लेकर की गई बात पर कुछ खुलासा किया है

Advertisment

1 लाख तक की पहेनती है साड़ी 

दरअसल, फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में तान्या की डिजाइनर रिद्धिमा शर्मा ने स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर की साड़ी को लेकर कहा कि 'तान्या मित्तल के पास 800 साड़ियां सच में है.' इस बात को डिजाइनर ने 1000 प्रतिशत सच बताया. रिद्धिमा ने आगे कहा कि, घरवालों ने इसे मज़ाक समझा सोशल मीडिया पर भी उन्हें फेक कहा गया, लेकिन ऐसा नहीं है.' रिद्धिमा शर्मा ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि, 'तान्या की एक-एक साड़ी बनाने में 1 लाख तक खर्च आता है, और शुरू खर्चे की शुरुआत 30,000 से होता है.' 

'सच में है उनकी साड़ी की फैक्ट्री है'

डिजाइनर ने आगे बताया कि, 'सच में है उनकी साड़ी की फैक्ट्री है.' रिद्धिमा ने आगे बताया कि, 'जब उन्होंने तान्या के भाई से बात की थी तान्या के पसंद को लेकर तो भाई ने बताया था कि, उनकी दीदी यानी तान्या मित्तल को साड़ियों में कढ़ाई का काम ज्यादा पसंद है. उनके फेवरेट कलर रेड और पिंक है और वो घर में भी वही पहनती हैं. लेकिन रिद्धिमा, चाहती हैं कि वो और भी साड़ियां पहनें, अलग-अलग कलर्स की.

ये भी पढ़ें: न कोई इल्जाम, न कोई विवाद...फिर भी नहीं टिक पाई कोंकणा सेन शर्मा की शादी, जानें कैसी थी एक्ट्रेस की लव लाइफ

Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment