/newsnation/media/media_files/2025/12/03/konkona-sen-sharma-birthday-special-story-know-her-married-life-with-bigg-boss-ott-3-ex-contestant-2025-12-03-07-22-07.jpg)
Konkona Sen Sharma Photograph: (Instagram)
Konkona Sen Sharma Birthday Special: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता कोंकणा सेन शर्मा अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. कोंकणा सेन शर्मा अपने हालिया रिलीज वेब सीरीज 'सर्च: द नैना मर्डर केस' को लेकर खूब तारीफ बटोर रही है. बता दें, एक्ट्रेस 3 दिसंबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए हम आपको कोंकणा इस खास दिन पर एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की कुछ बातें बता हैं.
'मिक्स्ड डबल्स' की शूटिंग से शुरू हुई कहानी
कई कहानियां चुपचाप बॉलीवुड की गलियों में शुरू हो जाती हैं और रणवीर-कोंकणा की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. जी हां, रणवीर शौरी जो टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस ओटीटी 3 के एक्स कंटेस्टेंट और शो के दूसरे रनर-अप थे. लेकिन इनकी कहानी बिग बॉस से नहीं बल्कि साल 2006 में आई फिल्म 'मिक्स्ड डबल्स' की शूटिंग के दौरान धुरु हुई. आपको बता दें, रणवीर और कोंकणा दोनों ही ज्यादा लाइफ में दिखावा पसंद नहीं करते थे, इसलिए दोनों ने अपना रिश्ता बड़ी सादगी से जिया. चुपचाप डेट करने से लेकर एक साथ समय बिताना तक, दुनिया और मीडिया को सिर्फ उतना ही दिखाया जितना जरुरी हो.
न विवाद, न कोई झगड़ा
एक्ट्रेस ने रणवीर संग शादी भी बिलकुल अपने स्टाइल से की, न कोई मीडिया हलचल, न कोई बड़ा इवेंट, बस कुछ परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त. बता दें, कोंकणा-रणवीर को एक बेटा भी है जिसका नाम हारून है. कोंकणा की लाइफ अच्छी चल रही थी लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उनके अपने पति संग रिश्ता खराब होने लगा लेकिन इसके पीछे का न विवाद, न कोई झगड़ा बड़े शांति से दोनों ने अलग होने फैसल किया. जिसके बाद कुछ समय तक कोंकणा अपने बेटे की कस्टडी को लेकर चर्चा में थी. लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक कोंकणा के साथ उनका बेटे रहता है एक्ट्रेस खुद अपने बेटे का सिंगल मदर बन कर उनकी परवरिश कर रही है. वहीं, खबर ये भी है कि कोंकणा और रणवीर दोनों को अपने बेटे हारून की जॉइंट कस्टडी मिली है.
ये भी पढ़ें: पैपराजी ने दिया जया बच्चन को जवाब, बोले-'हम गलत नहीं है....सेल्फी ले तो वो गाली देती हैं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us