पैपराजी ने दिया जया बच्चन को जवाब, बोला-'हम गलत नहीं है....सेल्फी ले तो वो गाली देती हैं'

Paparazzi On Jaya Bachchan: पैपराजी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन के बयान को लेकर कुछ बातें कही है. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको पैपराजी ने क्या कहा ये बताते हैं.

Paparazzi On Jaya Bachchan: पैपराजी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन के बयान को लेकर कुछ बातें कही है. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको पैपराजी ने क्या कहा ये बताते हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Paparazzi angry Jaya Bachchan comment says who they are wearing dirty tight pants holding camera so (1)

Jaya Bachchan

Paparazzi On Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन आए दिन अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बरखा दत्त के शो #WeTheWomen में पैपराजी को लेकर कुछ बातें कही थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये वीडियो वायरल होने लगी. वहीं, अब पैपराजी ने एक्ट्रेस के बयान को लेकर कुछ बातें कही है. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.

Advertisment

'सेल्फी ले तो वो गाली देती हैं'

वायरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो वीडियो डाला है, उसमें पैपराजी ने कहा कि, "हमारी गरीबी के बारे में बताया, कि पैंट शर्ट और हमारी लैंग्वेज खराब है. हम ने किसी सेलिब्रिटी को कोई गाली नहीं दिया, हमें पता है हम क्या कर रहे है और उनके साथ कोई फोटो भी या सेल्फी भी ले तो वो गाली देती हैं, भड़कते हैं, वो सब तो ऑडियंस को पता हैं उनका गुस्सा सबको पता हैतो कुछ ज्यादा  नहीं बोल पाऊंगा, लोगों को पता ही रेहगा उनका रिएक्शन, उनका एक्शन क्या है और पैपराजी गलत है या सही ये ऑडियंस या फिर देखने वाले लोग डिसाइड करेंगे. हम गलत नहीं होते है, हम भी आप लोगों के हिस्सा होते है, हम भी इंसान है" 

जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर कही थी ये बात

दरअसल, जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर कहा था कि, 'ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहन के, हाथ में मोबाइल लेने से कोई भी किसी की फोटो खींच ले, ये पत्रकारिता थोड़ी होती है.'' ये रवैया जया को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं. साथ ही जया ने बेझिझक कहा कि, उनका पैपराजी से कोई रिश्ता नहीं है और ये लोग आखिर हैं कौन, किस ट्रेनिंग के साथ आते हैं और किस आधार पर खुद को मीडिया बताते हैं. जया ने अपने पिता के पत्रकार होने का जिक्र करते हुए बताया कि असली मीडिया से उन्हें बेहद सम्मान है, लेकिन आजकल मोबाइल लिए सड़क पर खड़े लोग न जाने कैसे ‘प्रतिनिधि’ कहलाने लगे हैं, ये बात एक्ट्रेस को बेहद खटकती है.

ये भी पढ़ें: 'हद से ज्यादा हैंडसम'-माधुरी दीक्षित ने इमोशनल होकर धर्मेंद्र के लिए कही ये बात

Jaya Bachchan
Advertisment