/newsnation/media/media_files/2025/12/02/madhuri-dixit-share-special-memories-with-dharmendra-got-emotional-2025-12-02-18-06-14.jpg)
Madhuri Dixit / Dharmendra Photograph: (Instagram)
Madhuri Dixit On Dharmendra Death: धर्मेंद्र के जाने के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की भावना है, लेकिन माधुरी दीक्षित ने जिस तरह उन्हें याद किया, उसमें सिर्फ सम्मना ही नहीं एक ऐसी गर्माहट भी महसूस हुई जो आज की चमकदार इंडस्ट्री में कम ही दिखाई देती है. ज्यादतर सेलेब्स ने धर्मेंद्र के लिए सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे नोट लिखकर अपनी भावनाएं जताए हैं, लेकिन माधुरी ने धरम पाजी से जुड़ी अपनी कुछ यादों को फैंस के सामने रखा.
'एक्टर नहीं थे, बल्कि एक ऐसे इंसान थे'
माधुरी का कहना था कि धर्मेंद्र सिर्फ अच्छे एक्टर नहीं थे, बल्कि एक ऐसे इंसान थे, जिनसे मिलते ही आपको लगता था कि आप किसी पुराने दोस्त से बात कर रहे हैं. हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र को लेकर कहा कि, ''मैंने उनके साथ काम किया, वो वाकई कमाल के इंसान थे, हद से ज्यादा हैंडसम और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति. पल पल दिल के पास तुम रहती हो... उनका गाना मेरे फेवरेट है. कई बार उनसे मेरी मुलाकात भी हुई और हर बार वो खास रही. शायद उनके जैसा कोई और नहीं. चुपके-चुपके जैसी उनकी तमाम शानदार फिल्में आपका दिल आसानी से जीत लेंगी."
मिसेज देशपांडे में आएंगी नजर
मजेदार बात ये है कि इस भावुक माहौल के बीच माधुरी खुद अपने करियर का बिल्कुल नया और चौंकाने वाला मोड़ ले रही हैं. रोमांस और डांस से जुड़ी छवि के बाद वो मिसेज देशपांडे में एक सीरियल किलर के रूप में नजर आएंगी. और ये बदलाव फैंस को उतना ही हैरान कर रहा है जितना उत्साहित कर रहा है. फैंस माधुरी के इस नए रोल को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के 'राम' नाम को लेकर मचा बवाल, मीडिया राउंड में घर में उठा सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us